महाशिवरात्रि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार महाकाल की नगरी को 11 लाख दिपों से रोशन किया जाएगा. इसके लिए प्रसाशन तैयारियों में जुट गया है.
Trending Photos
उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व को अब मात्र 20 दिन ही बचे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीपो की रोशनी से रोशन किया जाना है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आयोजन प्रदेश में पर्यटन और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
11 लाख दिप किए जाएंगे प्रज्वलित
कोठी रोड स्थित बृहस्पति भवन में आयोजित बैठक में मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर, एसपी समेत कई सामाजिक संगठन, संत समाज शामिल हुए. इसमें तय किया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल की नगरी को 11 लाख से अधीक दीपों से रोशन किया जाएगा.
Positive Story: बदल रहा है समाज, MP की बेटियां महका रही हैं देश-विदेश के 27 आंगन
इस तरह सफल होगा आयोजन
इस पूरे कार्य को लेकर 6 समितियों का गठन हुआ है. 100 दीपक पर एक वॉलिंटियर्स तैयार किया जाएगा. 10 हजार वोलेंटियर हमे चाहिए होंगे. काम चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि तेल व दीपक की उपलब्धता करवानी होगी.
इस रोज होगा उज्जैनी का जन्मोत्सव
मंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार सृष्टि की उत्पत्ति में उज्जैन का खास महत्व बताया गया है. इसलिए विक्रम उत्सव गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का जन्म उत्सव मनाने की भी योजना है. वहीं विधायक पारस जैन का कहना है कि महाशिवरात्रि पर्व के 1 दिन पहले शिव बारात भी निकाली जाए.
ये भी पढ़ें: गलवान के शहीद की पत्नी बनेगी Indian Army अफसर! रीवा के लाल ने बचाई थी 30 सैनिकों की जान
सीएम शिवराज चाहते हैं ऐसा कार्यक्रम
बैठक के बाद कलेक्टर ने बताया कि आमजन से अपील की जाएगी कि वो पर्व के दौरान अपने-अपने घरों में 5 दीपक लगाएं और लाइट बंद रखें. सीएम शिवराज की मंशा है कि महाशिवरात्रि पर शहर को दीपों से रोशन किया जाए. हम जनता से इस पर्व में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. जो संस्थाएं भी इस कार्य में भाग लेना चाह रही हैं, उन सभी का स्वागत है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में सक्रिय हुआ ये चोर गिरोह! बच्चों को बना रहे साजिश का हिस्सा, लाखों के गहने किए पार
सभी ने जताई सहमति
दीपोत्सव पर्व मनाने की योजना की तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर महाकाल मंदिर समिती और जिला प्रशान ने जनप्रतिनिधियों और शहर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की है. बैठक में शामिल सभी लोगों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस पर्व को भव्य बनाने की सहमति जताई है.
WATCH LIVE TV