दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बरसेंगी नौकरियां, इस जिले में बनेगा औद्योगिक कॉरिडोर
Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बरसेंगी नौकरियां, इस जिले में बनेगा औद्योगिक कॉरिडोर

मध्य प्रदेश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए चंबल एक्सप्रेसवे का भी निर्माण हो रहा है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बरसेंगी नौकरियां, इस जिले में बनेगा औद्योगिक कॉरिडोर

मनीष पुरोहित/मंदसौरः केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से ना सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. दरअसल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 640 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई गई है.

मंदसौर के डीएम गौतम सिंह ने बताया कि औद्योगिक निवेश और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने सर्वे करके 700 हेक्टेयर जमीन हमसे मांगी थी, जिसमें से हमने 640 एकड़ जमीन चिन्हित कर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं और उद्योग निवेश के लिए उपलब्ध कराई गई है. इस औद्योगिक कॉरिडोर पर इंडस्ट्री लगेंगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा. इन औद्योगिक कॉरिडोर में लॉजिस्टिक पार्क, इंडस्ट्रियल यूनिट, एग्रीकल्चर प्रोडक्शन सेंटर और फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटीज बनाई जाएंगी. बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के तीन जिलों रतलाम, झाबुआ और मंदसौर से गुजर रहा है.  

मध्य प्रदेश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए चंबल एक्सप्रेसवे का भी निर्माण हो रहा है. चंबल एक्सप्रेसवे एमपी, राजस्थान और यूपी के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगा. सरकार रतलाम को एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. जिससे वहां भी इंडस्ट्री स्थापित होंगी और उससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. 

Trending news