Indore Crime: पत्नी को वीडियो कॉल किया, वो रिकॉर्ड करती रही, देखती रही पति की मौत का मंजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2358574

Indore Crime: पत्नी को वीडियो कॉल किया, वो रिकॉर्ड करती रही, देखती रही पति की मौत का मंजर

Crime News: डिलीवरी बॉय ने पत्नी के सामने ही फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया. पत्नी मायके में थी. पति ने उसे पहले वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली. यह हैरान करने वाली घटना इंदौर शहर की है.  

 

Indore Crime: पत्नी को वीडियो कॉल किया, वो रिकॉर्ड करती रही, देखती रही पति की मौत का मंजर

Madhya Pradesh News: इंदौर शहर से सोमवार को खुदकुशी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पत्नी कई माह से उससे अलग अपने मायके में रह रही थी. बताया जा रहा है कि वह पति से नाराज थी. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मनोज था, जो निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. घटना रविवार शाम शहर के परदेसी पुरा इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक, 30 साल के मनोज की पत्नी चार महीने पर बच्चे साथ मायके चली गई थी. मनोज इसी वजह से दुखी चल रहा था. रविवार की शाम को खुदकुशी करने से पहले उसने पत्नी जयश्री को वीडियो कॉल भी किया था. मनोज ने पत्नी से वापस लौटने के लिए कहा था, लेकिन जयश्री तैयार नहीं हुई. फिर क्या मनोज पंखे से झूल गया. यह सब जयश्री मोबाइल में रिकॉर्ड करती रही, लेकिन उसने ससुरालवालों और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी.  जयश्री स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन कर उसे तड़पता देखती रही. कुछ ही देर बाद उसने यह वीडियो पति मनोज के मोबाइल पर भेज दिया. जिसे सुबह पुलिस ने जांच के दौरान देखा.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु से दिल्ली रवाना हुए थे किसान; नर्मदापुरम स्टेशन पर पुलिस ने ट्रेन से उतारा, मचा हंगामा

शाम को काम से लौटा था मनोज
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की जाएगी. इधर, परिवार के लोगों का कहना है कि मनोज शाम को काम से लौटा था. इसके बाद वह कमरे में चला गया. पिता ने बताया कि खाना खाने के बाद वह कमरे में चला गया था. बेटे-बहू में नॉर्मल विवाद था. बहू 4 महीने से मायके में थी. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली, लेकिन हमें कुछ भी नहीं बताया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों को कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करना पड़ा भारी, जीतू पटवारी ने कर दिया खेला

सबसे पहले मां ने देखा
बताया जा रहा है कि सबसे पहले मां ने कमरे में मनोज को फांसी से लटके हुए देखा था. इसके बाद रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्‌ठे हो गए. मनोज को फंदे से उतारा गया. परिजन उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लाए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल ने पुलिस को मनोज की सूचना था. इसके बाद आधार पर केस दर्ज किया गया. 

इंदौर से शिवमोहन शर्मा की रिपोर्ट

Trending news