दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 5 सेकेंड में 7 बार पलटी बोलेरो! 2 की मौत, कई घायल
Advertisement

दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 5 सेकेंड में 7 बार पलटी बोलेरो! 2 की मौत, कई घायल

धार के कुक्षी के पास ग्राम अम्बाड़ा मे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियमंत्रित हो गई और बाइक पर जा गिरी, जिससे बाइक सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 5 सेकेंड में 7 बार पलटी बोलेरो! 2 की मौत, कई घायल

कमल सोलंकी/धार: जिले के कुक्षी के पास ग्राम अम्बाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाइक को बचाने के चक्कर में एक बेकाबू बोलेरो पलट गई. वो इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी, कि 5 सेकंड में 7 बार पलटी खा गई. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए. एक युवक तो उछलकर करीब 10 फीट दूर जा गिरा. घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में 5 लोग घायल हैं.

VIDEO: चंद सेकंडों में 7 बार पलटी बोलेरो, बाइक सवारों के ऊपर जा गिरी

2 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, हादसा धार के ग्राम अम्बाडा में रविवार सुबह हुआ. सुबह 9 बजे ग्राम सुसारी से मनावर मजदूरी पर जाने के लिए मजदूर बोलेरो वाहन से निकले थे. अम्बाड़ा पेट्रोल पंप के पास बाइक को बचाने के दौरान हल्की टक्कर लगने पर बोलेरो पलट गया. चार पहिया वाहन में अंदर की ओर बैठे अंतिम पिता भारत और प्रेम सिंह पिता जगन की दबने से मौत हो गई है.

 

घटना का वीडियो आया सामने
हादसे में इंदर, जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य दो लोगों को हल्की चोट आई हैं. वहीं बाइक सवार तरुण और सरदार भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की बाइक सवार कुक्षी की ओर आ रहे थे और बोलेरो वाहन कुक्षी के मोरी पूरा से मनावर की ओर जा रहा था. हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि उसे देख कर रोगते खड़े दो जा रहे हैं.

इस बड़े नेता से सीएम शिवराज ने पूछा उसका पाकिस्तान कनेक्शन! देखें video

जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को कुक्षी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर्स ने जितेंद्र को बड़वानी रेफर कर दिया. कुक्षी TI दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news