'लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या संभालेगा'? इशारों-इशारों में धीरेंद्र शास्त्री ने किसे कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2759833

'लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या संभालेगा'? इशारों-इशारों में धीरेंद्र शास्त्री ने किसे कसा तंज

India Pakistan News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर तीखा तंज कसा और कहा कि 'लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या खाक संभालेगा'?

'लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या संभालेगा'? इशारों-इशारों में धीरेंद्र शास्त्री ने किसे कसा तंज

MP News: अपने बयानों के पर सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच एक तीखा व्ंयग किया है, उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या खाक संभालेगा. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को बेटा बताया और कहा कि POK को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए.

ये 2025 का भारत है...
दरअसल, इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान जबलपुर में आयोजित एक कथा के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि ये 1971 का भारत थोड़ी है. ये 2025 का भारत है, जो 300 किलोमीटर अंदर घुस के मारता है. जब सरकार ने 24 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया. इतनी बेगमें निकलीं. उनके खसम वहां हैं और बेगम यहां. धन्य रे पाकिस्तान लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या खाक संभालेगा. इसलिए पाकिस्तान को सरेंडर कर देना चाहिए.

जानिए क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि मुझे भारतीय सेना पर गर्व है. देश के दो ही हीरो हैं. एक सरहद के पर खड़ा जवान और दूसरा खेत में खड़ा किसान. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंदुओं अगर तुम जागोगे नहीं, तो वह घर में घुसकर मारेंगे. तुम्हें चुन-चुनकर मारेंगे, तुम्हें बिन-बिनकर मारेंगे. क्योंकि तुम हिंदू नहीं हो.

पाकिस्तान भारत का बेटा है?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके हैं, उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन क्षेत्रवाद, भाषावाद और जातिवाद से ऊपर उठकर गर्व से कहने लगोगे, हम कट्टर हिंदू हैं. उस दिन गठरी भी बंधेगी और हमें भरोसा है. एक दिन पाकिस्तान, जो कि भारत का बेटा है. बेटा तो बेटा होता है. बिगड़ी औलाद. जिसे बीच-बीच में सुधारते रहते हैं.

पीओके को ले लेना चाहिए
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत ने जो भी किया, बहुत अच्छा किया. पीएम नरेंद्र मोदी और सेना से यही कहेंगे कि अगर पाकिस्तान कुछ भी करे तो पीओके में घुसकर झंडा गाड़ देना. यही मौका है, सही मौका है, अभी मौका है. क्योंकि उगता हुआ भारत, बढ़ता हुआ भारत है, 2025 का भारत है. हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. अगर इस बार वह आंख दिखाए तो पीओके को ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बाबा के दर्शन होंगे आसान, सिर्फ 7 मिनट में पहुंचेंगे महाकाल मंदिर, जानिए नया रूट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;