MP News: कुत्ते अपने मालिक के प्रति कितने वफादार होते हैं इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश से सामने आया है. मामला आगर मालवा जिले का है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
Trending Photos
Agar Malwa News: इंसानों और जानवरों के बीच जब कभी वफादारी की बात होती है तो सबसे पहले कुत्ते का नाम आता है, क्योंकि कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जिसकी वफादारी के कई किस्से सुने और पढ़े जाते हैं, जहां वह अपने मालिक को बचाने के लिए सब से भिड़ जाता है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से कुत्ते की वफादारी का ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां वह अपने मालिक के परिवार को बचाने के लिए एक तरह से सबसे पहले आगे आ गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोबरा से भिड़ गया कुत्ता
कुत्ते की ईमानदारी की यह जीती जागती मिसाल आगर मालवा जिले में आने वाले निपानिया गांव में मिली है, जहां अपने मालिक के लिए कुत्ता जहरीले कोबरा से भिड़ गया. दरअसल, निपानिया गांव में रहने वाले बैजनाथ के घर पर एक किंग कोबरा प्रजाती का सांप आ गया, वह अंदर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन परिवार से पहले पालतू कुत्ते की नजर उस पर पड़ गई. फिर क्या था, स्वान ने उसका रास्ता रोक लिया और लगातार भोक-भोक कर घर के सदस्यो को सचेत कर दिया, वहीं कुत्ते के भोकने की वजह से कोबरा भी आगे नहीं बढ पाया और कोबरा एक ही जगह पर कुंडली मार कर बैठने को मजबूर हो गया.
इस दौरान परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल आए और कुत्ते की सतर्कता के चलते परिवार बड़ी हानि से बच गया, कोबरा का रास्ता रोकने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Agar Malwa : इंसान और जानवर के रिश्ते की अनोखी मिसाल, परिवार के लिए कोबरा से भी नहीं डरा पालतू डॉग#TheBreakfastShow #AgarMalwaNews #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/DSuty3rPBJ
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) March 12, 2025
वहीं जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुत्ते की ईमानदारी का यह मामला चर्चा में आ गया. हर कोई पालतू कुत्ते की तारीफ कर रहा है. क्योंकि आमतौर पर जानवर किसी भी तरह के खतरे को देखकर सबसे पहले भाग जाते हैं. लेकिन यहां कुत्ते ने बहादुरी दिखाते हुए पहले अपने मालिक की रक्षा की है.
ये भी पढ़ेंः अब दुनिया देखेगी MP की शान! UNESCO की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल हैं ये 4 धरोहरें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!