नेता प्रतिपक्ष पद मिलते ही डॉक्टर गोविंद सिंह लोकसभा अध्यक्ष का भूले नाम, चड्ढा जी को बता दिया अध्यक्ष
नया पद मिलते ही नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह लोकसभा अध्यक्ष का नाम ही भूल गए. संबोधन के दौरान ओम बिरला की जगह किसी चड्ढा जी को बताने लगे लोकसभा अध्यक्ष. जैसे ही उन्होंने बोला तो पास बैठे कार्यकर्ता ने नाम बता कर उनकी भूल सुधारी.
प्रदीप शर्मा/भिंड: नया पद मिलते ही नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह लोकसभा अध्यक्ष का नाम ही भूल गए. संबोधन के दौरान ओम बिरला की जगह किसी चड्ढा जी को बताने लगे लोकसभा अध्यक्ष. जैसे ही उन्होंने बोला तो पास बैठे कार्यकर्ता ने नाम बता कर उनकी भूल सुधारी. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि भिंड में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान नवनियुक्त मंत्री का भुलक्कड़पन सामने आना सही नहीं है.
‘चड्ढा जी’ को बता दिया लोकसभा अध्यक्ष
नेताओं मंत्रियों जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने भाषण या बयानों के दौरान ज़ुबान फिसलने जैसी स्थितियां कई बार सामने आयी हैं. साथ ही नेता "पद" मिलने के बाद जनता से किये वादे भी अक्सर भूलते नजर आते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए चुने गए नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ भी सामने आई. डॉक्टर गोविंद सिंह विपक्षी दल के नेता यानी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद अपने गृह ज़िला भिंड में प्रथम आगमन पर गए थे. वो अपने भिण्ड स्थित बंगले पर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात के बाद मीडिया से मुख़ातिब हुए. इस दौरान उनसे जब भाजपा के दोबारा सरकार बनाने के बाद सीएम शिवराज द्वारा विधानसभा में ठीक से सदन संचालन ना होने को लेकर सवाल किया गया तो उत्साहित डॉक्टर गोविंद सिंह जवाब देते हुए अचानक लोकसभा अध्यक्ष का नाम भूल गए और किसी ‘चड्ढा जी’ को लोकसभा अध्यक्ष कहने लगे.
इतने में ही उनके आसपास बैठे कांग्रेसियों ने उन्हें इशारा किया तो नेता जी ने उनसे नाम पूछा और तब जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिड़ला का ठीक से नाम लिया. इसके बाद सवाल उठने लगे कि माननीय नेता प्रतिपक्ष जी ये तो बता दीजिए कि ये कौन से चड्ढा जी हैं जिन्हें आप लोकसभा का अध्यक्ष बताना चाह रहे थे.
2023 के लिए बीजेपी अपने पुराने फॉर्मूले पर खेलेगी दांव, इस टीम पर किया जा रहा सबसे ज्यादा फोकस
WATCH LIVE TV