chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस पश्चिम बंगाल से आए घुस पैठियों को भगाने की तैयारी कर रही है. दुर्ग जिले में पुलिस पश्चिम बंगाल से आने वाले मुसाफिरों को लेकर एक्शन मोड पर है, कई इलाकों में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. अभियान के तहत पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की सीमा से लगे हुए इलाके और अन्य राज्यों से काम करने के लिए आए हुए मजदूरों को लेकर अब तक तस्दीक की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं शुक्रवार को चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. पुलिस सभी को बस में भरकर थाने ले गई थी. 


सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दी दबिश 
शनिवार को सुबह से दुर्ग पुलिस के 150 से ज्यादा जवान अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर भिलाई के टाउनशिप एरिया के सेक्टर 5 और सेक्टर 6 में पहुंचे. जहां लगभग 350 से ज्यादा घरों पर सर्च करते हुए सभी की तस्दीक की गई. 15 से ज्यादा थानों के टीआई और सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दबिश दी, जहां करीब 35 संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है. जिनको लेकर पुलिस विवेचना कर रही है. सभी संदिग्धों के पास भारत की नागरिकता के कोई सबूत नहीं मिले हैं. इन संदिग्धों के पास ना ही कोई दस्तावेज थे और न ही किसी परमिशन या वीजा पर भारत में आए हैं.


शुक्रवार को चलाया था ऑपरेशन
बता दें कि शुक्रवार को भी भिलाई के हथखोज में पुलिस ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था जिले के 15 से ज्यादा टीआई की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची थी. जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई थी. इस दौरान 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. 


एसपी के निर्देश पर छापेमारी
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर के पर पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी के दौरान मिले संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि बांग्लादेश से छिपकर भारत में आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को लंबे समय से हथखोज इलाके में बसाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पहले आए लोगों ने आधार कार्ड और राशन कार्ड भी बनवा लिए हैं. इसके अलावा सड़क किनारे पड़ा जमीन पर सैकड़ों घर बनाकर अपना वार्ड बसा लिया है. 


डिप्टी सीएम ने दिया बयान
प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कि प्रदेश के हर जिले में संदिग्धों की पहचान करने के का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा वर्तमान में कई जिलों में पुलिस अपनी पहचान छुपा कर रह रहे लोगों की पहचान कर रही है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया पहले भी बस्तर सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान की गई थी लेकिन प्रिवेंटिव एक्शन के दौरान संदिग्ध भाग खड़े हुए थे. संदिग्धों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.