ED Raid In Indore: उद्योगपति सुरेंद्र संघवी के ठिकानों पर ईडी का छापा, कल से जारी है पूछताछ
गुरुवार को सुबह इंदौर में ईडी की टीम उद्योगपति सुरेंद्र संघवी के दफ्तर, बंगले और कई ठिकाने पर छापा मारा है. मामले में ईडी आज भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उनके साथी दीपक मद्दा के घर भी टीम जांच के लिए पहुंची है.
शिव शर्मा/इंदौर: गृह निर्माण संस्थाओं से लेकर जमीनों के तमाम घोटालों में शामिल रहे इंदौर के चर्चित उद्योगपति सुरेंद्र संघवी अब ईडी यानी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के चंगुल में भी फंसे हैं. ईडी अफसरों ने कल सुबह जेल में बंद दीपक मद्दा के साथ कई संस्थाओं की जमीनों में भागीदार रहे सुरेन्द्र संघवी और मनीष शहारा के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी और आज सुबहभी उद्योगपति सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी से पूछताछ जारी है.
बता दें कि इस कार्यवाही में मुम्बई की ईडी की टीम लगातार मुम्बई से ही मॉनिटरिंग कर रही है और पूछताछ कर रही टीम को मुम्बई की टीम निर्देश दे रही है. जिसके अनुसार इंदौर में कार्यवाही जारी है.
करोड़ों की धोखाधड़ी
पिछले ही दिनों पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने दीपक मद्दा सहित अन्य उद्योगपति की कुंडली ईडी को सौंपने की शुरुआत भी की थी और अब इन पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रकरण चलेगा. आरोप है कि इन्होंने बड़े पैमाने पर कालेधन का इस्तेमाल किया और सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी भी की है.
कल सुबह दो गाडिय़ों में पुलिस जवानों के साथ ईडी के अधिकारी संघवी के बिचौली स्थित प्रगति पार्क के बंगले पर पहुंचे थे. उस दौरान संघवी और उनके भाई बाहर टहल रहे थे. ईडी ने सुरेन्द्र संघवी को वारंट थमाया और घर के अंदर ले गए. इसके बाद उनके भाइयों और परिजनों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया.
CBSE 12th Result Topper list: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, देखें टॉपर्स की लिस्ट
दरअसल दो साल पहले जब आरोपियों के खिलाफ फिर से अभियान चला तब तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दे सहित अन्य उद्योगपति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. वहीं पिछले दिनों कल्पतरु गृह निर्माण संस्था में लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि अपने निजी खातों में जमा कर लेने के चलते पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मद्दा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और नतीजतन वह अभी जेल में ही है. जबकि अन्य प्रकरणों में उसने जमानत हासिल कर ली थी.
चूंकि पुलिस ने 5 करोड़ रुपए के लेन-देन का मामला मद्दा के खिलाफ पकड़ लिया, जो सीधा-सीधा मनी लॉन्ड्रिंग का भी बनता है और पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने पिछले दिनों ही मद्दा सहित अन्य माफियाओं की फाइल बनाकर ईडी को भी सौंपी थी. पुलिस कमिश्नर की उसी रिपोर्ट के आधार ईडी की कार्रवाई होना बताया जा है.