MP News: शहडोल में मामूली बात पर डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर की पत्नी और पिता के सामने ही उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. सोहागपुर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को उनकी पत्नी और पिता के सामने घेर लिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है.
यह भी पढ़ें: रविवार को MP के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी, जानें IMD का ताजा अपडेट
पुलिसवालों ने डॉक्टर को लात-घूंसों से पीटा
दरअसल शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कौशलेंद्र द्विवेदी अपने निजी वाहन से घर जा रहे थे. घर के सामने सोहागपुर थाने के प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह और एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी ने डॉक्टर को रोककर पूछताछ शुरू कर दी और देर रात सड़क पर होने का कारण पूछा. तभी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. डॉ द्विवेदी की पत्नी और पिता भी बाहर आ गए. डॉक्टर के परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच मौके पर और पुलिसकर्मी आ गए और सभी ने मिलकर डॉ द्विवेदी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी और उन्हें सोहागपुर थाने ले गए.
यह भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के समर्थन में उतरी पूर्व मंत्री, कहा-जुबान फिसल जाती है
कमिश्नर को ज्ञापन
पुलिसकर्मियों की पिटाई से डॉक्टर द्विवेदी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों के संगठन ने कमिश्नर को ज्ञापन दिया है और उसके बाद मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है.
दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
डॉक्टर और पुलिस दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस वालों ने उनकी पत्नी और पिता के सामने ही उनकी पिटाई की. वहीं, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ दी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!