मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक रेलवे ओवरब्रिज की लंबित मांग को पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास के साथ धरने पर बैठे.
Trending Photos
अभय पाठक/अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक रेलवे ओवरब्रिज की लंबित मांग को पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास के साथ धरने पर बैठे. भाजपा नेता कहा कि 2016 में ही इसके बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है और निहायत जरूरी है, जिससे यहां की जनता परेशानी झेल रही है.
वर्तमान में देश और प्रदेश दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में रामलाल रौतेल का अनिश्चित कालीन उपवास का प्रदर्शन करना निश्चित ही अपनी ही सरकार के खिलाफ जाने की तरफ इशारा करता है. अब ये तो रामलाल रौतेल ही जानें कि इसकी असली वजह क्या है? उन्होंने इस दौरान बार-बार स्थानीय प्रशासन को ही दोषी ठहराया है और जनता की समस्या के लिए स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह से पूछने को कहा है.
MP:उच्च शिक्षा विभाग का अहम फैसला- कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी रामचरित मानस, कांग्रेस ने कसा तंज
आपको बता दें रामलाल रौतेल अनूपपुर से विधायक भी रह चुके हैं और बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह को यहां से चुनाव का उम्मीदवार बनाया और वो चुनाव जीतकर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बन गए.
WATCH LIVE TV