दीपक सिंह को गलवान में दिखाई बहादुरी के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
Trending Photos
नई दिल्लीः लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले 20 भारतीय सैनिकों में रीवा के लाल दीपक सिंह भी शामिल थे. बहादुरी और देश सेवा के लिए दीपक सिंह को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. अब खबर आई है कि शहीद दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह भी अब अपने शहीद पति की तरह देश सेवा की राह पर चलेंगी. बता दें कि रेखा सिंह ने एसएसबी परीक्षा पास कर ली है और जल्द ही वह भी अपने पति की तरह भारतीय सेना का हिस्सा होंगी.
बता दें कि शादी के 7 माह बाद ही दीपक सिंह गलवान घाटी में शहीद हो गए थे. दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह एमएससी, बीएड तक पढ़ाई कर चुकी हैं और एनसीसी का सी सर्टिफिकेट भी पास कर चुकी हैं. सर्विस सलेक्शन बोर्ड में पास होने के बाद अब जल्द ही रेखा सिंह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में लेफ्टिनेंट प्री कमीशन ट्रेनिंग शुरू करेंगी.
पति को मिला था वीर चक्र
बता दें कि दीपक सिंह को गलवान में दिखाई बहादुरी के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह ने ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से वीर चक्र ग्रहण किया था. रीवा के मनगवां के फरेहता गांव निवासी दीपक सिंह सेना की मेडिकल कोर में तैनात थे.
15-16 जून 2020 को जब भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से झड़प हुई तो दीपक सिंह ने बतौर नर्सिंग सहायक 30 घायल सैनिकों का इलाज कर उनकी जान बचाई थी. हालांकि इस झड़प के दौरान वह खुद चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हो गए थे.