प्यार जो ना कराए! प्रेमिका के आंसुओं से पिघला, पिता-भाई को मारने जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1060691

प्यार जो ना कराए! प्रेमिका के आंसुओं से पिघला, पिता-भाई को मारने जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक दिन उसकी प्रेमिका उसके कमरे पर आई और साथ रहने की जिद करने लगी. जब उसने प्रेमिका को वापस जाने के लिए कहा तो वह रोने लगी और कहने लगी कि वह उसी के साथ रहेगी वरना जान दे देगी. 

प्यार जो ना कराए! प्रेमिका के आंसुओं से पिघला, पिता-भाई को मारने जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रदीप शर्मा/भिंडः प्यार में पागल इंसान कई बार ऐसे कदम उठा लेता है, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देखने को मिला है. जहां प्यार में पागल एक युवक अपनी प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने जा रहा था लेकिन गनीमत रही कि इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपनी प्रेमिका के आंसू बर्दाश्त नहीं कर पाया और गुस्से में उसने प्रेमिका के पिता और भाई को जान से मारने जैसा खौफनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया. 

क्या है मामला
दरअसल नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव दल-बल के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए गश्त पर निकले थे. इसी दौरान आईटीआई रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए. जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों ने बाइक भगाने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. दोनों की तलाशी ली तो गई तो उनके पास एक पिस्टल, 11 कारतूस, 5 हजार रुपए और 6 मोबाइल फोन मिले. 

पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों हत्या के लिए निकले थे. उनमें से एक आरोपी की पहचान लार थाना के लपवाहा गांव निवासी कमल जाटव के रूप में हुई. कमल ने पुलिस को बताया कि शहर के चतुर्वेदी नगर में रहने वाली एक रिश्तेदार की नाबालिग बेटी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो साल पहले कमल अपनी प्रेमिका को लेकर घर से भाग गया था. इस दौरान दोनों 6 महीने तक पति-पत्नी के तौर पर रहे लेकिन प्रेमिका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके चलते पॉस्को एक्ट के तहत पुलिस ने कमल को गिरफ्तार कर लिया. कमल कुछ समय जेल में भी रहा और फिलहाल जमानत पर बाहर है. 

प्रेमिका के आंसुओं ने पिघलाया!
आरोपी कमल जाटव ने बताया कि फिलहाल वह भिंड शहर के लहार चुंगी के पास रह रहा है. एक दिन उसकी प्रेमिका उसके कमरे पर आई और साथ रहने की जिद करने लगी. जब उसने प्रेमिका को वापस जाने के लिए कहा तो वह रोने लगी और कहने लगी कि वह उसी के साथ रहेगी वरना जान दे देगी. प्रेमिका के आंसू देखकर कमल पिघल गया और उसने प्रेमिका को साथ रखने के लिए उसके पिता और भाई की हत्या की साजिश रच डाली. इस काम में उसने अपने एक रिश्तेदार रविंद्र को भी साथ ले लिया. नववर्ष की पूर्व संध्या पर दोनों हत्या के इरादे से निकले थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.   

Trending news