वैक्सीन की दहशत से पेड़ पर चढ़ी युवती, फिर इस तरह लगवाया पहला डोज
Advertisement

वैक्सीन की दहशत से पेड़ पर चढ़ी युवती, फिर इस तरह लगवाया पहला डोज

टीके को लेकर फैलाई गई अफवाहों का असर कहीं न कहीं देखने को मिल जाता है. 

वैक्सीन की दहशत से पेड़ पर चढ़ी युवती, फिर इस तरह लगवाया पहला डोज

छतरपुर: कोरोनावायरस से बचाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक टीकाकरण किया जा रहा है, लोगों में तेजी से जागरूकता आ रही है. लेकिन अभी भी टीके को लेकर फैलाई गई अफवाहों का असर कहीं न कहीं देखने को मिल जाता है. ऐसा ही मामला छतरपुर से जिले के बडामलेहरा के मनकारी गांव में देखने को मिला. जहां एक युवती टीका ना लगे इसको लेकर पेड़ पर चढ़ गयी और तब तक नहीं उतरी जब तक स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मना न लिया हो.

दरअसल 18 वर्ष की रीना को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि वैक्सीनेशन की टीम गांव में आ रही है, और अब रीना का नंबर है. तो वैक्सीन के डर से वो गांव के ही एक पेड़ पर चढ़ गयी.

वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ गई युवती, डॉक्टर सुई लगाकर ही माने, देखिए Video

समझाइश के बाद लगाई
बता दें कि रीना  वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नही थीं, स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बड़ी मान-मनव्वल करने के बाद रीना तैयार हुई. हालांकि गांव में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news