Golden Haired Tigress Viral Photo: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिससे देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं. दरअसल थाईलैंड के एक जू में एक फीमेल टाइगर इंटरनेट पर छाई हुई है.. उसकी वजह है फीमेल टाइगर का रंग और उसकी क्यूटनेस. इस टाइग्रेस का नाम है एवा है और इस टाइग्रेस की उम्र सिर्फ तीन साल की है. एवा की फोटोस को थाइलैंड के शियांग मई नाईट सफारी ने शेयर की है. इससे पहले भी इस सफारी ज़ू ने तीन हफ्ते पहले ही फीमेल टाइगर एवा की बहन लूना की तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों बहनें यानी कि एवा और लूना 16 फरवरी 2021 को पैदा हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेरनियों के Golden Colour के बाल 
एक रिपोर्ट के अनुसार एवा और लूना के मां-बाप को चेक रिपब्लिक और साउथ अफ्रीका की सफारी से 2015 में थाईलैंड की सफारी में लाया गया था. आपको बता दें कि गोल्डन टाइगर्स, बंगाल टाइगर्स एक बहुत ही रेयर वेरिएंट है, जो उनके रेसेसिव कलर चेंजिंग जीन्स की वजह से सामने आता है. बता दें कि दुनिया भर में सिर्फ 30 ही गोल्डन टाइगर हैं, जो कैप्टिविटी में पाए जाते हैं. इनके मुकाबले व्हाइट टाइगर ज्यादा है, जिनकी संख्या दो सौ तक है. थाईलैंड जू की अथॉरिटी के मुताबिक, एवा एक प्लेफुल टाइग्रेस है. खासतौर से बच्चों से वो ज्यादा फ्रेंडली और सोशल है.


आज की Viral Sensation है एवा 
इतने कम समय में एवा द गोलडन टाइग्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. एवा की फोटोज वायरल होते ही  दुनिया भर के लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र लिखता है कि ये तो बहुत क्यूट एनिमल है, दूसरा कहता है कि इसका फेस बहुत ही ज्यादा क्यूट है. एक तो लिखता है कि - यहां तो मैं पिघल गया. लोगों का कहना है 'इसे तो क्यूटेस्ट एनिमल ऑफ द वर्ल्ड का खिताब मिलना चाहिए.