Mohan Cabinet: CM मोहन यादव ने आज यानि की 30 जुलाई को कैबिनेट बैठक की. कैबिनेट बैठक में लाडली बहनों को एक और तोहफा मिला. बता दें कि अब महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 450 रूपए में सिलेंडर दिया जाएगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभ मिलने पर भी फैसला हुआ है. कैबिनेट मीटिंग में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
एमपी में मंगलवार यानि की आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई. इसमें  प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी मिली है.बता दें कि रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर पर देने का फैसला किया गया है. इस समय गैस सिलेंडर 848 रुपये की मिल रहा है. यानि की इसमें 398 रूपए राज्य सरकार भरेगी. 


 



इसके अलावा कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि आंगनवाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पीएम बीमा योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत कवर किया जाएगा. इसके तहत राज्य सरकार प्रीमियम भरेगी और मृत्यु पर 2 लाख रुपये अपंगता पर 1 लाख रूपए मिलेगा. साथ ही साथ कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क प्रोजेक्ट को पूरी करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने उठाई है. ऐसी सड़कें जो समय सीमा में पूरी नहीं हुई उसे सरकार करेगी. यानि की जितनी राशि लगेगी उसका खर्च सरकार उठाएगी. इसके अलावा बैठक में तय हुआ है कि आयुष विभाग हर जिलो में काम करेगा. साथ ही साथ कहा गया है कि साहसिक कार्य करने ईमानदार अफसरों को सरकार प्रोत्साहित करेगी.


ये भी दी जानकारी 
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कैबिनेट में जानकारी देते हुए कहा है कि अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकतानुसार कार्य किया जाए. परंपरागत उद्योग और व्यापार- व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए. बता दें कि सीएम ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी.