'BJP-RSS को दंगों लाउडस्पीकर का सहारा' नेता प्रतिपक्ष ने 2023 को लेकर किया बड़ा दावा
Advertisement

'BJP-RSS को दंगों लाउडस्पीकर का सहारा' नेता प्रतिपक्ष ने 2023 को लेकर किया बड़ा दावा

गोविंद सिंह ने कहा कि 2023 में भाजपा का सफाया होगा और बल्लभ भवन पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा.

'BJP-RSS को दंगों लाउडस्पीकर का सहारा' नेता प्रतिपक्ष ने 2023 को लेकर किया बड़ा दावा

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए बीजेपी और आरएसएस दंगे भड़काने और लाउडस्पीकर का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि साल 2023 में बल्लभ भवन पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा.  

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आज प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रवक्ताओं से चर्चा की और सरकार को घेरने की रणनीति बनाई. जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ बातचीत में डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस दंगा भड़काने में जुटी हुई हैं और जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.

गोविंद सिंह ने कहा कि 2023 में भाजपा का सफाया होगा और बल्लभ भवन पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा. शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपने एक बयान में कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस पर जब गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग हल्की बातें कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार है. वह जांच करा लें, झूठे आरोप ना लगाएं.  

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता के हित की योजनाओं के पैसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ, जो बेरोजगार युवक हैं, उनके बड़े-बड़े कार्यालय बनाने में जुटी हुई है.

Trending news