MP News: यहां दादा ने पोते को खेत पर बुलाया, फिर मार दी तलवार, जमीन का चल रहा था विवाद
कहा जाता है कि दादा को अपने बेटे से ज्यादा पोता प्यारा होता है, लेकिन यहां तो मामला उल्टा हो गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दादा अपने पोते पर तलवार से हमला कर दिया.
MP News/राहुल राठौड़: उज्जैन में रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में 34 बीघा जमीन विवाद के चलते दादा ही अपने पोते की जान का दुश्मन बन गया. यहां पहले तो दादा ने बातचीत करने के लिए उसे खेत पर बुलाया और धोखे से तलवार मार दी.
पोते ने थाना नागझिरी में खुद पर दादा द्वारा तलावर से वार करते हुए का वीडियो भी उपलब्ध करवाया है. दादा द्वारा जान से मार देने का खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने भी वीडियो को संज्ञान में लिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और उनकी जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शिकायतकर्ता युवक आदर्श आंजना के अनुसार पूरा मामला 34 बीघा जमीन विवाद का है. आदर्श आंजना ने बताया कि दादा सेवाराम आंजना के नाम से जमीन है, जिसे दादा ने लीज पर दे रखा है जिसका मैंने विरोध किया और कहा कि लीज पर देने से अच्छा है मुझे आप दे दो मैं यहीं पर खेती कर लूंगा लेकिन हम दोनों के बीच में किसी तीसरे व्यक्ति को मत आने दो हम परिवार के लोग ही यहां पर काम करेंगे, लेकिन दादा अपने पोते को जमीन का हिस्सा नहीं देना चाहते. बस इसी बात से वह आग बबूला हो गए. उन्होंने बात करने के बहाने खेत पर बुलाया और तलवार मार दी.
इस तरह होती है वारदात
डेढ़ मिनट का वीडियो दादा पोते की बात चित से शुरू होता है. वीडियो में दादा पोते को कह रहे हैं कि तू ज्यादा दादागिरी करना मत जिस पर पोता कहता है कि आपसे दादागिरी कर के कहां जाऊंगा आप तो मेरे बाप के भी बाप हो. मैं तो आपसे बात करने आया हूं बस. जिस पर दादा हंसते हुए कहते हैं हां तो होंश में रह. इसके बाद दादा हंसते हुए ट्रैक्टर के पास जाते है और तलवार निकाल कर पोते को कहते हैं तु मेको मार देय ये रही तलवार और इतने में दादा हमला कर देते हैं.