क्या आपने खाया है कभी हरी मिर्चा का हलवा, वीडियो देख लोगों का चकराया सिर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2545741

क्या आपने खाया है कभी हरी मिर्चा का हलवा, वीडियो देख लोगों का चकराया सिर

viral news-शादी फंक्शन में हरी मिर्च का हलवा बना, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. महिला ने जब हरी मिर्च का हलवा देखा तो अपना सिर पकड़ लिया. महिला ने इस हरी मिर्च के हलवे का वीडियो बनाकर पोस्ट किया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

 क्या आपने खाया है कभी हरी मिर्चा का हलवा, वीडियो देख लोगों का चकराया सिर
viral video-इंटरनेट के इस दौर में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल न होता हो. एक शादी का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया क्योंकि शादी में कुछ ऐसी मिठाई बनाई गई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस यूनिक डिश को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 
 
वायरल वीडियो में गुलाब जामुन और जलेबी के साथ हरी मिर्च का हलवा रखा था. इसके ऊपर बड़ी-बड़ी हरी मिर्च भी रखी हुई थी.
 
महिला ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो को शादी फंक्शन के फूड काउंटर के पास रिकॉर्ड किया गया है. जहां मिठाईयों के साथ हरा हलवा भी रखा हुआ, जिसके ऊपर हरी मिर्च भी रखी हुई नजर आ रही हैं. इस अलग से हलवे को देख वीडियो बनाने वाली महिला कहती है, ' देखो जी और सब कुछ देखा हमने, मीठे में हर चीज देखी है हमने, ये देखो पहली बार सुना है मिर्च का हलवा. सबकुछ खाया है मीठे में मगर पहली बार मिर्च का हलवा देख रहे हैं'. वीडियो में महिला अपने साथ खड़ी अन्य महिलाओं से पूछती है कि क्या उन्होंने कभी मिर्च का हलवा सुना है, इसपर पास खड़ी हुई महिलाएं मना कर देती हैं. 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bala Malik (@bala.dagar__malik.7127)

यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को इंस्टाग्राम पर bala.dagar__malik.7127 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'कमेंट में बताना किस-किस ने मिर्च का हलवा खाया है. इस वीडियो पर अबतक 14 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. वहीं वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर भी किया. वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. क यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने भी पहली बार सुना है. दूसरे यूजर ने लिखा- मिर्ची का हलवा खाने के बाद क्या हुआ होगा. तीसरे यूजर ने लिखा- पहली बार सुना है. चौथे यूजर ने लिखा- खाने के बाद क्या हाल होगा.

Trending news