viral video-भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों के इस सीजन में लोग तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपने पालतू कुत्ते को लेकर पहुंचा. इस बारात के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
बारात में कुत्ते को फ्रॉक पहनाकर पहुंचे दूल्हे ने उसे गोद में उठाकर जमकर डांस किया. बारात के इस वीडियो पर लोग दूल्हे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वायरल वीडियो
इस वीडियो में दूल्हा शादी की शाही बग्गी पर का लहंगा पहने अपनी इस पेट डॉग को गोद में उठाकर खुशी-खुशी नाच रहा है. वहीं, दूल्हे के साथ-साथ उसके रिश्तेदार भी बग्गी पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बारात के इस वीडियो पर अब लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स दुल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, पंजाबी आ गए ओए. इस वायरल वीडियो पर अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो को लाखों लोग भी देख चुके हैं. इसके अलावा लगभग 2 हजार कमेंट्स भी लोग कर चुके हैं. कुछ लोगों ने वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स किए तो कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं.
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'जो इंसान अपने पालतू जानवर को इतना प्यार कर रहा है, सोचो वो अपनी पत्नी को कितना प्यार करेगा'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'किस्मत वाली है वो लड़की, जिससे इस भाई की शादी हुई है, यह जानवर से इतना प्यार करता है, तो पत्नी को लाड-प्यार से रखेगा'.तीसरा यूजर ने लिखा, 'दूल्हा राजा तो दिलदार निकला'.