MP News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रेदश के बिजली सिस्टम पर अचानक से साइबर हमले बढ़ गए हैं. बिजली कंपनी के अधिकारी हर हमले पर नजर रखे हुए हैं और इन हमलों को तुरंत रोका जा रहा है.
Trending Photos
Jabalpur News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रेदश के बिजली सिस्टम पर साइबर हमले तेज होने की खबर सामने आई है. बताया गया है कि तनाव के बाद से पिछले कुछ दिनों में एमपी की बिजली व्यवस्था पर साइबर अटैक अचानक बढ़ गए हैं. हर दिन अलग-अलग आईपी एड्रेस सौ से डेढ़ सौ बार साइबर हमले की कोशिश कर रही है. हालांकि सभी हमलों को तुरंत रोक दिया गया है.
एमपी के बिजली सिस्टम पर हमला
भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान साइबर हमलों की खबरें भी सुर्खियों में थी. सीजफायर के बाद अभी भी इस तरह की खबरें आ रही है. एमपी के जबलपुर से भी खबर आई है, जहां प्रदेश भर के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (State Load Dispatch Center) के सिस्टम पर अचानक साइबर हमले बढ़ गए हैं. रोजाना सौ से डेढ़ सौ साइबर हमलों की कोशिश की गई. बता दें कि स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ही ग्रिड के जरिए प्रदेश में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बिजली आपूर्ति का काम मैनेज करने के लिए देता है, यानि यहां गड़बड़ हुई तो पूरे प्रदेश में बिजली संकट जैसे हालात को नकारा नहीं जा सकता.
विदेशी आईपी एड्रेस से हुए हमले
बताया गया है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में पहले भी कई बार साइबर हमले हुए हैं, जिसको लेकर फायरवाल का इस्तेमाल किया जाता है. पिछले दिनों जो साइबर हमले हुए थे वे चाइना और अन्य विदेशी आईपी एड्रेस से किए गए थे. हालंकि अभी जो साइबर हमले हो रहे हैं उनके आइपी एड्रेस की जांच जारी है.
बिजली कंपनी अलर्ट पर
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी हमलों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं और इसकी जानकारी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम समेत अन्य जांच एजेंसियों को भेज रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए कई तरह की फायरवाल भी लगाई गई हैं जो हर हमले को रोक कर अलर्ट कर रहा है. इन फायरवाल को ऑटोमैटिक संचालित किया जाता है जो सर्वर में अनवॉनटेड बग के प्रवेश को रोकते हैं और उन्हें साइबर हमलों से बचाने में मदद करते हैं.
एमपी में मंडरा रहा खतरा?
दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि पहले जहां दो-चार साइबर हमले होते थे, पिछले कई दिनों से इनकी संख्या में अचानक से वृद्धि हुई है. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के सिस्टम में अगर साइबर अटैक कामयाब हुआ तो ग्रिड के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों तक बिजली आपूर्ति करना मुश्किल हो जाएगा जिसकी वजह से सतर्कता बेहद जरूरी है. हालंकि स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अधीक्षण यंत्री राजेश गुप्ता ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि कंपनी ने सारे सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हुए हैं. फिलहाल हम सभी तरह के साइबर अटैक से सुरक्षित हैं.