नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बिपिन रावत के साथ हुए थे घायल, शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement

नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बिपिन रावत के साथ हुए थे घायल, शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

Varun Singh Death News: भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी सहित 11 सैनिक शहीद हुए थे. क्रैश में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का भी निधन हो गया है. 

Group Captain Varun Singh Died

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Army Helicopter Crash) में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh Died) का भी निधन हो गया. वो 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Vipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए थे.  इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे थे, जिनको बचाया नहीं जा सका. ये जानकारी भारतीय एयरफोर्स (Indian Airforce) ने ट्वीट कर दी. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मौत पर मध्य प्रदेश के सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

सीएम शिवराज ने लिखा कि तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत जी के साथ घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के रूप में आज राष्ट्र ने अपने वीर सपूत को खो दिया. उन्होंने सदैव गर्व, वीरता, प्रोफेशनलिज़म व समर्पण के साथ मां भारती की सेवा की. उनके सेवा और समर्पण को कभी भुलाया न जा सकेगा. ॐ शांति!

भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित 11 सैनिक शहीद हो गए थे. क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच पाए थे, जिनके निधन की दुखद खबर आ रही है. हाल ही में वरुण सिंह के पिताजी एके सिंह ने ज़ी मीडिया से बातचीत की में बताया था कि उनकी हालत गंभीर है. सभी लोग वेलिंगटन, तमिलनाडू में उनके साथ मौजूद थे. उनकी तबीयत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता और अब वही बुरी खबर आ गई जो किसी भी माता पिता को तोड़कर रख देती है.

Rahul Gandhi मुनव्वर और कुणाल कामरा से बड़े कॉमेडियन, Shivraj Singh के मंत्री ने दी MP में शो करवाने की सलाह

बता दें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता और पूरा परिवार सेना से रिटायर होने के बाद भोपाल में ही बस गए थे. कैप्टन वरुण सिंह 14 लोगों में से अकेले थे, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बचे थे और उनका इलाज चल रहा था. हेलीकॉप्टर में लगी आग के चलते वो बहुत बुरी तरह जल गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. दरअसल पिछले साल एक उड़ान के समय ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तेजस फाइटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उन्होंने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी कर सुरक्षित उतारा था. इसी साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था.

CDS बिपिन रावत के साले ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, गृह मंत्री ने कही ये बात

Watch Live TV

Trending news