MP के इस ऐतिहासिक किले का नाम बदलने की मांग, बीजेपी नेता ने CM को लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2545336

MP के इस ऐतिहासिक किले का नाम बदलने की मांग, बीजेपी नेता ने CM को लिखा पत्र

mp news-मध्यप्रदेश के ओरछा के ऐतिहासिक जहांगीर महल का नाम बदलने की मांग की गई है. बीजेपी नेता ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर महल का नाम बदलकर कुंवल गणेश के नाम पर रखने की मांग की है. जानिए पूरी खबर 

MP के इस ऐतिहासिक किले का नाम बदलने की मांग, बीजेपी नेता ने CM को लिखा पत्र
madhya pradesh news-निवाड़ी जिले की धार्मिक और पर्यटक नगरी ओरछा में बने जहांगीर महल का नाम बदलने की मांग की गई है. यह मांग बीजेपी नेता विकास यादव ने की है. जहांगीर महल का नाम बदलकर महारानी कुंवर गणेश के नाम पर कराने को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. 
 
बीजेपी नेता ने मांग की है कि रामराजा सरकार को आयोध्या से ओरछा लाने वाली प्रभु श्रीराम की अनन्य भक्त रहीं महारानी कुंवर गणेश के नाम पर जहांगीर महल का नाम रखा जाए. 
 
CM को पत्र लिखकर की मांग 
बीजेपी नेता विकास यादव ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया की महारानी कुंवर गणेश वहीं महान शख्सियत हैं, जो आयोध्या से 8 महीने 28 दिन पैदल चलकर भगवान श्रीराम को ओरछा लेकर आइ थीं. तब से राम राजा सरकार महारानी की रसोई में विराजमान हैं, उन्होंने कहा की समस्त ओरछावासियों की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की है की जल्द जहांगीर महल का नाम बदलकर इसे महारानी कुंवर गणेश महल किया जाए.
 
आकर्षण का केंद्र है महल 
ओरछा आज विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है और इसे यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल किया जा चुका है, इस नगरी में रियासतकाल के दौरान जहांगीर महल का निर्माण कराया गया था. यह महल आज भी ओरछा में मौजूद है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. 
 
फिल्मों की हुई है शूटिंग 
ओरछा पर्यटकों के अलावा बॉलीवुड की भी पसंदीदा जगहों में  शामिल है, यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया-3 ओरछा में ही शूट हुई थी. इस फिल्म में जहांगीर महल को प्रमुखता से दिखाया गया था, फिल्म में महल आकर्षण का केंद्र भी रहा था. 

Trending news