MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2679416

MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!

Ratlam Holi Guideline: रतलाम में मस्जिदों से होली को लेकर दिशा निर्देशों का ऐलान किया गया है. जिसमें मुस्लिम लोगों से अपील की गई है कि होली के दिन नमाज के बाद आप तुरंत अपने घरों की ओर लौट जाएं. कोई बेवजह सड़कों पर ना घूमें. 

MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!

Ratlam Masjid Farman for Holi 2025: इस्लाम का पवित्र महीना रमजान का समय चल रहा है. वहीं, इस बीच होली का पर्व मनाया जा रहा है. आज यानी शुक्रवार को होली के साथ जुमे की नमाज भी है. ऐसे में हिंदू-मुस्लिम दोनों एक दूसरे के त्यौहार को सौहार्द पूर्वक मनाए जाने के कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की ऐलान किया जा रहा है कि होली के दिन नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घर चले जाएं. एक किसी हिंदू से गलती से भी रंग गुलाल लग जाए तो बूरा ना मानें. बल्कि मुस्कुराते हुए वहां से निकल जाएं.

कोई भी सड़कों पर ना घूमे...
दरअसल, मुस्लिम समाज का रमजान माह चल रहा है और होली धुलेडी व रंगपंचमी के त्यौहार भी शुरू हो गए हैं. ऐसे मे पुलिस भी लगातार मुस्लिम इमाम काज़ी और होली पर निकाले जाने वाली गेर समितियों से संपर्क कर लगातार सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें जाने की व्यवस्था कर रही है. रतलाम की मस्जिदों से एलान किया जा रहा है कि होली, धुलेडी रंगपचमी के दिन, नमाज के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घरों की और रुख कर जाए, कोई भी सड़कों पर ना घूमे, वहीं शहर काजी ने भी अपील जारी कर दी है कि होली पर किसी हिन्दू से गलती से भी रंग गुलाल लग जाए तो बुरा ना मानकर मुस्कुराते हुए निकल जाए.

हिंदू-मुस्लिम दोनों के त्यौहार सौहार्द पूर्वक कैसे मने इसको लेकर रतलाम पुलिस के साथ एक बैठक हुई. बैठक के बाद रतलाम के मिज्बाही मस्जिद इमाम मोहम्मद शबिर हसन ने बताया कि त्यौहार बड़े ही सौहार्द के साथ मने. इसके लिए मस्जिदों से एलान किया जाएगा. होली के दौरान तमाम नमाजी और खासकर युवा नमाज के बाद सीधे अपने घर की और रुख कर जाए, बेवजह सड़कों पर ना घूमें. 

गलती से भी लग जाए रंग गुलाल तो...
इधर शहर काजी अहमद अली का एक अपील पत्र भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है. जिसमें काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा है कि यदि गलती से भी किसी हिन्दू भाई से रंग गुलाला आप पर लग जाए तो बगैर बुरा माने वहां से गुजर जाए.

रतलाम में होली और रमज़ान को लेकर पुलिस अलर्ट
रतलाम में होली और रमज़ान को लेकर पुलिस अलर्ट है पुलिस बल तेनात कर दिया गया है. 1 हजार पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. इसके अलवा संवेदनशील इलाकों में फ्लेगमार्च निकला गया है, वहीं पुलिस ड्रोन के साथ आसमान मे गश्त कर त्यौहार मे खलल डालने वालो पर नजर रखेगी.रतलाम एसपी अमित कुमार खुद फ्लेगमार्च मे पैदल शहर मे निकले, फ्लेग मार्च से उन सभी हरकत करने वालो को चेतावनी दे दी गयी है. त्यौहार के दौरान फ़िज़ा बिगाड़ने का प्रयास न करें, पुलिस चोकन्नी है कार्रवाई भी सख्त की जायेगी, और आम जान को इस फ्लेग मार्च के जरिये विश्वास भी दिलाया की सभी अपने त्यौहार मनाये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तेनात है.

रिपोर्ट-  चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया रतलाम

ये भी पढ़ें- तांत्रिक ने 6 माह के मासूम का किया जानलेवा इलाज, तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे को जलाया; हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- Dhar Road Accident: धार में दर्दनाक सड़क हादसा, गैस टैंकर ने मारी कार और पिकअप में टक्कर; 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news