Bank Holidays In November: नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए लिस्ट
Advertisement

Bank Holidays In November: नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए लिस्ट

नवंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में एक सबसे जरूरी काम होता है बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays 2021) का पता होना, तो आप भी यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

इस महीने की बैंक की छुट्टीयां यहां चैक करें

भोपाल: नवंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में एक सबसे जरूरी काम होता है बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays 2021) का पता होना, तो आप भी यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में बैंक (Bank Holidays in November 2021) की छुट्टियां पर नजर डालें तो कुल मिलाकर 17 दिन बैंक बंद रहेगा. 

11 दिन बैंक बंद
आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है, तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच करीब 11 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in November 2021) रहने वाले हैं. तो कहीं ऐसा ना हो आपका भी कोई काम जैसे चेकबुक, पासबुक और अकाउंट संबंधित काम अटक जाए और आपको परेशानी का सामना करना पड़े. सबसे जरूरी इस दौरान एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है.

MP Live News: क्या है आज का सोने का भाव, मध्यप्रदेश में Petrol Politics जारी, राजगढ़ में गैंगरेप की घटना

Online Banking चालू रहेगी
नवंबर में होने वाली बैंक की छुट्टीयों के दौरान ऑनलाइन सुविधाएं (Online Banking) चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद होने के चलते दूसरे कामों पर प्रभाव पड़ सकता है. याद रहें ये हॉलीडे राज्यों के अनुसार कम ज्यादा होती हैं., तो आप अपने राज्य या बैंक से पता जरूर कर लें. हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक RBI, बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays 2021) देता है, जो अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती हैं. इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की सेवाएं हर राज्य में जारी रहेंगी.

Bank Holidays List: बैंकों की छुट्टियां
10 नवंबर – छठ पूजा (सभी राज्यों में बंद नहीं होंगे)
11 नवंबर – छठ पूजा (सभी राज्यों में बंद नहीं होंगे)
12 नवंबर – वांगला उत्सव (सभी राज्यों में बंद नहीं होंगे)
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर – गुरु नानक जयंती (कुछ राज्यों में बंद रहेंगे, कुछ में खुले)
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 नवंबर – कनकदास जयंती (बेंगलुरु में बैंक बंद)
23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम (शिलांग में)
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Watch Live Tv

Trending news