अजय दुबे/भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी दौर पास आने को है वैसे-वैसे राजनीतिक बाजार गर्म होता जा रहा है. प्रदेश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों में कई नेताओं के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं, जिससे उनके बागी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह का समर्थन किया है. लक्ष्मण सिंह के एक ट्वीट को लेकर नरोत्तम ने दिग्विजय को सीख लेने की हिदायत भी दी है. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं तेज हो गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मण सिंह ने क्या किया था ट्वीट
दिग्विजय सिंह के भाई ने बुधवार को हिंदुओं को लेकर एक ट्वीट किया- हिंदुओं को बार-बार 'हिंसक' कहा जाता है. अगर ऐसा होता तो भारत 450 वर्षों तक गुलाम नहीं होता. चींटी और मधुमक्खी भी अपनी सुरक्षा के लिए काट लेती हैं, तो क्या वो हिंसक हैं? 


 



समर्थन में आए नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लक्ष्मण सिंह अपने बड़े भाई दिग्विजय सिंह को समझाएं. कभी सनातन की, कभी हिंदू की तो कभी हिंदुत्व की बात करते हैं. दिग्विजय सिंह जी थोड़ा-बहुत अपने भाई लक्ष्मण सिंह के पास ही चले जाया करें. छोटे भाई को आशीर्वाद भी देते आएं और मार्गदर्शन भी लेते आएं. अगर हिंदू हिंसक होता तो 450 साल गुलाम नहीं होता- ऐसा लक्ष्मण सिंह जी लिख रहे हैं. दिग्विजय सिंह जी सीखे जरा. भगवा को आतंकवाद कहते हैं. हिंदू को आतंकवाद की तरफा मोड़ देते हैं. HUT पर दिग्विजय सिंह जी कभी नहीं बोलते. JMB पर नहीं बोलते, सेना के खिलाफ जरूर बोल देते हैं.


 



ये भी पढ़ें- चांद पर जमीन की मालिक बनी MP की महिला, पति ने दिया चांद का टुकड़ा


सियासी बाजार हुआ गर्म
नरोत्तम मिश्रा द्वारा लक्ष्मण सिंह के समर्थन में आने के बाद प्रदेश का सियासी बाजार गर्म हो गया है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी में बदलाव के बड़े संकेत दिखते नजर आ रहे हैं.