आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअसल यहां के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हलाली डैम के पचमढ़ी मंदिर के पास कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. दो के शव पानी से निकाल लिए गए हैं, वहीं एक युवक की अभी भी तलाश जारी है. दरअसल तीनों दोस्त भोपाल से यहां पिकनिक मनाने आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्त को बचाने में डूबे 
बता दें कि हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के नजदीक एक प्राचीन और गहरा कुंड है, जिसमें 100 फीट की ऊंचाई से झरना गिरता है. रविवार को भोपाल के 5 दोस्त यहां पहुंचे थे. जब पांचों दोस्त झरने में नहा रहे थे, तभी एक दोस्त का पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया. इस पर बाकी के 4 दोस्त उसे बचाने के लिए कुंड में उतर गए. 


इसके बाद दो अन्य युवक भी गहरे पानी में जाने के चलते डूब गए. हालांकि दो युवक किसी तरह कुंड से सुरक्षित निकल सके. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंड से दो युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं तीसरे युवक की तलाश की जा रही है. मृतकों की पहचान अमित पटेल (17 वर्ष), अभय शर्मा (19 वर्ष) के तौर पर हुई है. मोहित शर्मा की तलाश की जा रही है.