इंदौर में जैन संत विमद सागर महाराज ने फांसी लगा आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement

इंदौर में जैन संत विमद सागर महाराज ने फांसी लगा आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, यह घटना नंदा नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई है. वह इंदौर में चातुर्मास के लिए आए थे. पुलिस फिलहाल जानकारी जुटा रही है. वहीं, जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए हैं.

नंदा नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के कमरे में मिला शव

अंशुल मुकाती/इंदौर: जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, यह घटना नंदा नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई है. वह इंदौर में चातुर्मास के लिए आए थे. पुलिस फिलहाल जानकारी जुटा रही है. वहीं, जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए हैं. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. एफएसएल की टीम सहित जैन समाज के कई लोग मौके पर पहुंचे.. 

विमद सागर (45) पुत्र विराग सागर सागर जिले के शाहगढ़ के रहने वाले थे. 3 दिन पहले वह एरोड्रम स्थित एक कॉलोनी से इंदौर के 3 नंबर गली नंदा नगर में चातुर्मास के लिए पहुंचे थे. शनिवार शाम साढ़े 4 बजे इनके शिष्य अनिल जैन ने उन्हें पंखे से लटके देखा था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

महंगाई पर कैलाश विजयवर्गीय का गजब बयान, कहा- भारत ही नहीं पूरी दुनिया इससे प्रभावित

पाश्वनार्थ दिगंबर जैन मंदिर नंदानगर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक आचार्य विमद सागर महाराज 27 अक्टूबर को एरोड्रम क्षेत्र से नंदानगर स्थित मंदिर आए थे. यहां वह रोजाना सुबह 9 से 10 बजे प्रवचन देते थे. वे एक दिन छोड़कर आहार ग्रहण करते थे. शनिवार को भी वे आहारचर्या पर गए थे. दोपहर करीब ढाई बजे सामयिक के लिए पहुंचे. इसके बाद शाम साढ़े 4.30 बजे उनका उनके कमरे के पंखे से लटका मिला था. 

WATCH LIVE TV

Trending news