2 बदमाश...पर इनाम 1 रुपया, इंदौर में पुलिस के पोस्टर से लोग हुए हैरान, जाने क्या है वजह
mp news-इंदौर में 2 फरार दो बदमाशों के खिलाफ घोषित किया गया इनाम चर्चा का विषय बन गया है, पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर शहर में लगाए हैं. इन पोस्टरों को देख लोग हैरान हो गए क्योंकि इनाम की राशि मात्र 1 रुपए रखी गई है.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में बदमाशों के खिलाफ लगाए गए पुलिस के पोस्टरों की चर्चा हो रही है. पुलिस ने फरार 2 बदमाशों के पोस्टर शहर में लगाए हैं, इन पोस्टरों को देख लोग चौंक गए. पोस्टरों पर बदमाशों के नाम के साथ उनपर घोषित इनाम की राशि भी लिखी हुई है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की जानकारी देने वाले पहचान गुप्त रखने की भी बात कही है.
एक सप्ताह पहले 'माली हत्याकांड' के गवाह को धमकाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका साथी फरार है.
1 रुपए का रखा इनाम
डीसीपी विनोद मीणा ने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाले सौरभ उर्फ बिट्टू पर 1 रूपए का इनाम रखा है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन माली की हत्या कर दी थी. बता दें कि अर्जुन माली भी अपराधी ही था, उसकी हत्या के मामले में दोस्त ने गवाई दी थी. जिसे बदमाशों ने उसके घर जाकर एक सप्ताह पहले धमकाया था. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की थी, पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरप्तार कर लिया था.
क्यों रखा इतना इनाम
डीसीपी के मुताबिक बदमाशों का डर कम करने के लिए इस तरह का सांकेतिक इनाम रखा है. उन्होंने बताया कि दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं, उन पर अलग-अलग तरह के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश भी रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा यदि हम दोनों के खिलाफ ज्यादा इनाम की घोषणा करते तो लोगों में उनका बढ़ता, खौफ न बड़े इसलिए सांकेतिक इनाम की घोषणा की गई है.
चाकूबाजी मामले में भी इनाम
दूसरे बदमाश तबरेज पर भी पुलिस ने 1 रुपए का इनाम घोषित किया है. आरोपी ने कुछ दिन पहले ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, आरोपी पुराने विवाद को लेकर राजीनामे का दबाव बना रहा था. राजीनामे को लेकर फिर विवाद हुआ और कहासुनी हो गई, आरोपी ने चाकू निकल कर एक युवक के पेट में मार दिया. घायल को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया.