Indore News: इंदौर में दो आदिवासी भाइयों को एक शराबी व्यक्ति और उसके गार्ड ने एक घर के अंदर बंद कर दिया और बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा. वहीं पीड़ित ने अब ज़ी मीडिया से EXCLUSIVE बातचीत की है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/इंदौर: मध्यप्रदेश के सीधी, शिवपुरी, रीवा, ग्वालियर के बाद अब इंदौर में आदिवासी समुदाय के दो युवकों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गाड़ी गिरने को लेकर हुए विवाद में मजदूरी करने वाले दो भाईयों को बंधक बनाकर बहुत पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दबंगों की बर्बरता का शिकार आदिवासी युवकों के ज़ी मीडिया से EXCLUSIVE बातचीत में खुलासा किया है.
गौरतलब है कि सीधी के पेशाब कांड के बाद इंदौर में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई के वीडियो ने एमपी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए है. वहीं इंदौर में आदिवासी युवकों को मामूली बात पर पीटा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीड़ित ने क्या कहा ?
ज़ी मीडिया से EXCLUSIVE इंटरव्यू में पीड़ित युवक ने कहा कि डर की वजह से उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. वहीं पिता ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिल रहा है.
पीड़ित युवक MYH अस्पताल में एडमिट है.
पीड़ित शंकर डाबर का कहना है कि मेरे भाई और में घर जा रहे थे. तभी बाइक फिसल गई, मदद मांगी तो सुमित चौधरी ने हमारी बेरहमी से पिटाई कर दी. रात भर हमें ऑफिस में बंद करके मारा. जब हमारी पिटाई करके सो गए तब हम सुबह भाग पाए. मेरे भाई अंतर डाबर को पिटता देख में बचाने गया तो मुझे भी पीटा गया. पीड़ित ने बताया कि वो करोंदिया धार जिला के रहने वाले है, और इंदौर में काम करते है.
Indore News: सीधी के बाद इंदौर में आदिवासियों के साथ अमानवीयता! दो भाइयों के साथ जमकर मारपीट
वीडिया वायरल हुआ तो केस दर्ज
पीड़ित युवक ने कहा कि वो इस मारपीट के बाद काफी डर गया था. इसलिए पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं करवाया. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो हिम्मत हुई. बता दें कि युवक MYH अस्पताल में एडमिट है.
न्याय नहीं मिल रहा है
मारपीट के शिकार युवकों के पिता का कहना है कि न्याय नहीं मिल रहा है. कोई प्रशासन का व्यक्ति उनसे बातचीत करने नहीं आया हैय दबंगों ने बेटों को बुरी तरीके से मारा है. क्योंकि वह आदिवासी हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
जानिए क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी स्लिप होने के बाद ये विवाद हुआ है. नशे में धुत सुमित चौधरी और उसके गार्ड ने अपहरण कर आदिवासी भाइयों के साथ जमकर मारपीट की है. इंदौर में मजदूरी करने वाले पीड़ितों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि आदिवासी युवक धार जिले के नालछा के रहने वाले हैं. घटना के बाद, प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. क्रूरता के इस कृत्य के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच चल रही है.