IRCTC का स्पेशल ऑफरः रिटायर्ड जवानों को फ्लाइट बुकिंग में मिलेगी सुविधा, अभी जानें यहां
Advertisement

IRCTC का स्पेशल ऑफरः रिटायर्ड जवानों को फ्लाइट बुकिंग में मिलेगी सुविधा, अभी जानें यहां

IRCTC के माध्यम से उड़ान टिकट बुक करने की विधि बहुत सरल है. आपको सभी उपलब्ध उड़ानों की लिस्ट देखकर शुरुआती और अंतिम डेस्टिनेशन का चयन करना होगा.

IRCTC का स्पेशल ऑफरः रिटायर्ड जवानों को फ्लाइट बुकिंग में मिलेगी सुविधा, अभी जानें यहां

नई दिल्लीः IRCTC Special Offers For  Armed Forces: फ्लाइट बुकिंग के लिए IRCTC ने रिटायर्ड आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कर्मचारियों के लिए स्पेशल ऑफर जारी किया. जवानों के साथ ही IRCTC आम नागरिकों के लिए भी कई ऑफर लेकर आया है. इस बात की सूचना उन्होंने कू ऐप के जरिए दी.

आर्मी को मिलेगी विशेष सुविधा
IRCTC ने कू ऐप के जरिए मैसेज भेजकर यह जानकारी दी कि भारतीय सशस्त्र बल के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए विशेष रक्षा किराया होगा. अधिक जानकारी के लिए उन्हें IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. इस ऑफर में जवानों व उनके परिवारों को विशेष सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ेंः- बीमार बहन की मदद के लिए गई नाबालिग से गैंगरेप, चंदा मांगने के बाहने बनाया शिकार

इस वेबसाइट पर डाउनलोड करें एप्लिकेशन
ऑफर का लाभ लेने के लिए air.irctc.co.in पर क्लिक कर एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा. साथ ही वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी भी ली जा सकती है. 

IRCTC दे रहा ये लाभ
IRCTC अपने ऑफर में इन लाभों को दे रहा है. 

  • ग्राहक सबसे कम सुविधा शुल्क पर टिकट बुक कर सकेंगे. उन्हें 59 रुपये से 50 लाख रुपये का मुफ्त यात्रा बीमा मिलेगा.
  • एलटीसी टिकट बुकिंग के लिए यह सरकार से अधिकृत एजेंसी है 
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर के साथ बुकिंग पर 5 फीसदी वैल्यू बैक मिलेगा

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार

इस तरह बुक कर सकेंगे टिकट
IRCTC के माध्यम से उड़ान टिकट बुक करने की विधि बहुत सरल है. आपको सभी उपलब्ध उड़ानों की लिस्ट देखकर शुरुआती और अंतिम डेस्टिनेशन का चयन करना होगा. तारीख और यात्रियों की संख्या देखने के बाद अपनी फेवरेट फ्लाइट का टिकट बुक कर लें. 
 
देश-विदेश दोनों उड़ानों में होगा लागू
IRCTC एयर एक ITA प्रमाणित वेबसाइट है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्रा के लिए सस्ती उड़ान टिकट प्रदान करती है. वेबसाइट एक एल्गोरिदम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को संकलित करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः- दिन दहाड़े चलती गाड़ी में लूटः ड्राइवर की आंखों में फेंकी मिर्च, मारपीट कर लूट ले गए साढ़े 3 लाख

WATCH LIVE TV

Trending news