Islamnagar Name Changed to Jagdishpur: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नाम बदलने की तेज होती आवाज के बीच यहां से सटे इस्लाम नगर के नाम बदल दिया गया है. इस संबंध में मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ अब फंदा जनपद स्थित ग्राम पंचायत इस्लाम नगर अपने पुराने नाम जगदीशपुर के नाम से जानी जाएगी. इस संबंध में केंद्र सरकार ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्व विभाग की अधिसूचना
1 फरवरी बुधवार को राजस्व विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन कराया है. इसमें बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के 15 सितंबर 2022 को जारी अनापत्ति पत्र के बाद भोपाल जिले के ग्राम इस्लाम नगर का नाम परिवर्तित कर जगदीशपुर किया जाता है. यह अधिसूचना मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से एवं आदेशानुसार अपर सचिव चंद्रशेखर वालिंबे द्वारा जारी की गई है.


VIDEO: JCB, मिक्सर मशीनों से बन रहा खाना, धर्म के काम में ऐसे हो रहा उपयोग


30 साल से उठ रही थी मांग
इस्लाम नगर का नाम बदलने के लिए मांग लगभग 30 साल से उठती रही है. करीब 17 साल पहले पंचायत ने सरकार को पत्र लिखकर जगदीशपुर नाम पर अपनी अनापत्ती जाहिर की थी. इसके बाद भी लागातार स्थानीय जनप्रतिनिधी इसकी मांग करते रहे हैं. साल 2022 में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी इस दिशा में काम करने की बात कही थी. आखिर कार 308 साल के बाद अब जगदीशपुर को अपना पुराना नाम मिल गया.


पंचायत के जश्न में शामिल होंगे शिवराज
राज्य सरकार की ओर से नाम बदले जानी की अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद पंचायत में जश्न का माहौल है. यहां बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, पुरातत्व विभाग के अधिकारी व ग्रामीणों के साथ महल का निरीक्षण कर चुके हैं. गांव के सभी बाहरी सड़कों पर बड़े-बड़े गेट लगा दिए गए हैं. इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.


VIDEO: दलित की बारात में इतनी सुरक्षा क्यों? वीडियो में जानिए पूरा मामला


क्या है यहां का इतिहास
इस्लाम नगर एक जमाने में भोपाल रियासत की राजधानी हुआ करता था. औरंगजेब के भगोड़े सैनिक दोस्त मोहम्मद खान ने 308 साल पहले जगदीशपुर का नाम इस्लाम नगर दिया था. बताया जाता है कि 1715 में दोस्त मोहम्मद ने यहां आक्रमण किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद उसने षड्यंत्र कर भोज के लिए राजपूत शासक को बेस नदी के किनारे बुलाकर हलाल कर उनकी हत्या कर दी और जगदीशपुर पर कब्जा कर उसका नाम बदल दिया.