Jabalpur Airport: जबलपुर से पुणे के बीच सीधी फ्लाइट चलाने की तैयारी हो रही है, जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने इस मामले को लेकर केंद्रीय विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की थी, जिस पर मंत्री ने भी आश्वासन दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जबलपुर से पुणे के बीच सीधी फ्लाइट सेवा जल्द शुरू हो सकती है, इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ और देश के कुछ अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबलपुर से पुणे के बीच चले सीधी फ्लाइट


बीजेपी सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर से पुणे के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय विमानन मंत्री ने भी सहमति जता दी है. ऐसे में पुणे फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के लिए वह भी जबलपुर आ सकते हैं. इस फ्लाइट के शुरू होने से जबलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को पुणे जाना आसान हो जाएगा. आशीष दुबे ने कहा कि पुणे उड़ान प्रारंभ होने से विद्यार्थियों सहित उद्यमियों को सहूलियत होगी. मुंबई के लिए भी पुणे से एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. नागरिक विमानन मंत्री ने आश्वस्त किया है कि अन्य नगरों के लिए जबलपुर से उड़ान प्रारंभ करने संबंधी निर्णय शीघ्र लिए जाएंगे.' इसके अलावा जबलपुर सांसद ने जबलपुर से पुणे, जबलपुर से अहमदाबाद, जबलपुर से चेन्नई और जबलपुर से कोलकाता के बीच भी फ्लाइट का संचालन करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपा है. 


ये भी पढ़ेंः बीच सड़क पर भैंस ने किया कुछ ऐसा, नगर-निगम ने ठोका 9000 का जुर्माना, जब्ती भी बनाई


जबलपुर से प्रयागराज फ्लाइट 


वहीं अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने वाला हैं. लोगों की हर तरह से सरकार सुविधा देने का प्रयास कर रही हैं. इसके चलते जबलपुर में फ्लाइट सेवा चलेगी. जबलपुर से 10 जनवरी को एलायंस एयर फ्लाइट प्रयागराज जाएगी. जबलपुर से यह हावई जहाज पहले दिल्ली में रात आठ बजे आएगा, फिर 8:25 बजे प्रयागराज के लिए  रवाना होगा. सांसद आशीष दुबे के अनुसार जबलपुर से विभिन्न महानगरों, नगरों  और देश के लिए सीधी उड़ान जाती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में सीधी उड़ान में कमी आई है. जबलपुर के नागरिकों को हवाई कनेक्टिविटी में कमी होने के कारण असुविधा हो रही है. इसलिए कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है. 


प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 जनवरी तक मेला लगेगा. महाकुंभ में आने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क रेल मार्ग से आ सकते हैं. 10 जनवरी को जबलपुर से से प्रयागराज के बीच भी फ्लाइट सेवा शुरू होगी. 


ये भी पढ़ेंः इंदौर-बुधनी रेल लाइन आया नया अपडेट, इस प्रोजेक्ट से कम होगी जबलपुर की दूरी


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!