भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सत्ता और संगठन के सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार और संगठन की जमकर तारीफ की. नड्डा ने कहा कि उन्हें राजा भोज की नगरी में आने का सौभाग्य मिला, उन्होंने कहा कि ऐसा स्वागत देखकर उनका मन भाव विहोर हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भाजपा का स्वागत है 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ''भोज मंदिर, काली मंदिर, बिरला मंदिर को मेरा नमन है, इस दौरान उन्होंने भोपाल के विलीनीकरण की भी भोपाल वासियों को बधाई दी. जेपी नड्डा ने कहा कि यह उनका स्वागत नहीं है बल्कि बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओ की विचार धारा का स्वागत है.''


कांग्रेस पर साधा निशाना 
इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा, उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के पास कार्यकर्ता की नहीं, सिर्फ नेताओं की भरमार है, हमारा मुकाबला करने के लिए चार-चार पीढ़ियां खपानी पड़ेगी. नड्डा बोले मुझे एक कांग्रेसी नेता मिले मेने कहा हाल बहुत खराब है. वो बोले होगा क्यों नहीं. हमारी कांग्रेस पार्टी में 40 हमारे महामंत्री है, 146 मंत्री हैं, लेकिन कार्यकर्ता कोई नहीं है. जबकि भाजपा में ऊपर से लेकर नीचे तक सब कार्यकर्ता है.''


चुनाव में जुटने के दिए निर्देश 
जेपी नड्डा ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि ''नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज सिंह चौहान जैसे काम और नीति वाले कार्यकर्ता है. वातावरण और जनता का साथ हमारे पास है. कार्यकर्ताओं से कहा लग जाओ. शाबासी लेने मत मत आओ. बल्कि अपने से नीचे के कार्यकर्ताओ को शाबासी दो. कल भी हमारा था, आज भी हमारा था, आगे भी हमारा होगा. हालांकि बीच में कसती डगमगाई थी. स्थानीय निकाय चुनाव के साथ बाकि सभी चुनाव की तैयारी में जुट जाओ. 


सीएम शिवराज की तारीफ 
कांग्रेस ने बिरासत एमपी को बीमारू राज्य दिया. कल जिस एमपी को बीमारू राज्य कहा जाता था आज वह लीडर राज्य बन गया एमपी के सीएम शिवराज की लीडरशिप में, आज एमपी शिक्षा, कृषि सभी क्षेत्र में लीड कर रहा है. यह बीजेपी का कमाल''


मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत 
इस दौरान सीएम शिवराज ने जेपी नड्डा के एमपी आने पर उनका आभार जताया, सीएम शिवराज ने कहा कि आज एक जून है. आज ही भोपाल को आजादी मिली थी ओर आज जेपी नड्डा जी का दौरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि पार्टी अब चुनाव में जुट गई है. जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष तो है ही साथ ही वह एमपी के दामाद है. पांच राज्यों के चुनाव में चार राज्यों में महाविजय मिली है. सीएम शिवराज ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा वीडी शर्मा की लीडरशिप में भाजपा का संगठन बेहतर काम कर रहा. 


ये भी पढ़ेंः MP से निर्विरोध चुने जाएंगे BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी, इस अंचल को मिली ज्यादा तवज्जो


WATCH LIVE TV