Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है. पिछले साल ही यहां भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ था.
Trending Photos
Gwalior Cricket Stadium: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता का विस्तार करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 50 हजार की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैंच देखने स्टेडियम में आ सकेंगे. बता दें कि अभी हाल ही में ग्वालियर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सौगात मिली थी, जहां शंकरपुर में बने क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था.
30 हजार है ग्वालियर के क्रिकेट मैदान की क्षमता
ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता अभी 30000 है, लेकिन अब इसमें 20 हजार का इजाफा और करने की तैयारी है. ताकि 50 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सके. 6 अक्टूबर को इंडिया बांग्लादेश के बीच करीब 14 साल बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी हुई थी. इससे पहले 2010 में यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था.
ये भी पढ़ेंः MP के किसानों को खुशखबरी, 7650 रुपए में खरीदी जाएगी यह फसल, यहां जानिए सबकुछ
ग्वालियर में होंगे कई मैच
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि आने वाले समय में ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम को कई मैचों की मेजबानी मिलनी है. बीसीसीआई से स्टेडियम के विस्तार के लिए राशि आ रही है. जल्द ही इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. बता दें कि यह क्रिकेट स्टेडियम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर है. इससे पहले ग्वालियर शहर में अंदर स्टेडियम था, जो बंद हो गया है. अब बीसीसीआई की तरफ से यह नया क्रिकेट स्टेडियम संचालित हो रहा है.
बता दें कि ग्वालियर के इस क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का भी आयोजन हो चुका है, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया था. इस दौरान जय शाह ने भी ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया था. ऐसे में आने वाले वक्त में स्टेडियम को और भी विकसित करने की योजना बन रही है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित कराए जा सके.
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- नक्सल प्रभावित इलाके में यह बड़ा बदलाव, होगा फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!