madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले हैड कांस्टेबल रचित के साथ केबीसी 16 की शुरुआत हुई. यह एपिसोड जमकर सुर्खियां बटौर रहा है, क्योंकि यह एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. रचित बिल्थरिया कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी के रेडियो विभाग में तैनात प्रधान आरक्षक पर तैनात हैं. रचिन ने खेल की शुरुआत बड़े ही अच्छे तरीके से की थी. और दो लाइफलाइन की मदद से 3 लाख 20 हजार रुपए भी जीते लिए थे.
लेकिन 6 लाख 40 हजार रुपए के सवाल पर रचित अटक गए और गेम से बाहर हो गए. सवाल बोनी कपूर से जुड़ा हुआ था.
क्या था सवाल
रचिन ने दो लाइफ लाइन सुपर सवाल और दुगनास्त्र की मदद से 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए थे. इसके बाद अगला सवाल अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, उसका जबाव रचित ने गलत दिया. सवाल था-अनिल कपूर के भाई और फिल्म प्रॉड्यूसर बोनी कपूर का पहला असली नाम क्या है. इसका जबाव उन्हें नहीं पता था.
ऑडियंस पर भरोसा पड़ा भारी
रचित को बोनी कपूर का पहला असली नाम नहीं पता था, उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से उन्होंने ऑप्शन C चुना, क्योंकि दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट इसे ही मिले थे. लेकिन यह जबाव गलत निकला, सही ऑप्शन B-अचल कपूर था. इस गलत जबाव के चलते रचित 6 लाख 40 हजार रुपए की रकम जीतने से रह गए. रचित 3 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतकर शो से बाहर हुए.
पुलिस में जाना था सपना
रचित ने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र बिल्थरिया पुलिस विभाग में 38 साल तक सेवाएं देते रहे. बचपन से ही पुलिस की सेवाओं को देखते हुए मैंने भी पुलिस बल ज्वाइन करने का निर्णय लिया था और आज कटनी एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर हूं. वहीं कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भी रचित की इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजने की बात कही है.