युवक पर सवार हुआ अंधविश्वास का भूत, जादू-टोने के शक में ले ली जान, पुलिस के भी छुड़ाए पसीने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2557164

युवक पर सवार हुआ अंधविश्वास का भूत, जादू-टोने के शक में ले ली जान, पुलिस के भी छुड़ाए पसीने

mp news-खंडवा में युवक ने जादू-टोने के शक में अपने पड़ोसी की हत्या कर डाली. आरोपी हत्या के बाद लाश के पास ही बैठा रहा, उसने पुलिस के पहुंचने पर उनपर हमला करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

 युवक पर सवार हुआ अंधविश्वास का भूत, जादू-टोने के शक में ले ली जान, पुलिस के भी छुड़ाए पसीने

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के खंडवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अंधविश्वास के चलते एक युवक ने अपने बुजुर्ग पड़ोसी की जान ले ली. युवक ने जादू-टोने के शक के चलते  बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तक आरोपी लाश के पास ही बैठा मिला. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण आरोपी की मानसिक स्थिति कमजोर होने के बात कह रहे हैं.

जादू टोने का था शक 
पुलिस ने बताया कि आरोपी नंदू पीथमपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है. वह दो दिन पहले ही पीथमपुर से अपने गांव आया था. आरोपी युवक को शक था कि उसके पड़ोसी जादू-टोना करता है. जिसकी वजह से उसके परिवार को किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पा रही है. आरोपी ने रात में हत्या करने का प्लान बनाया था. जब पड़ोसी पेशाब करने के लिए बाहर निकला तब उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया.

कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन
घटना करीब रात 2 बजे की है, मृतक रामनाथ पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था. व्यक्ति के बाहर आते ही नंदू ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमलाकर व्यक्ति की गर्दन काटकर अलग कर दी. रामनाथ की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके बाड़े में बंधे मवेशियों पर मवेशियों पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया.

पुलिस को भी डराया
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी लाश के सामने ही बैठा था. वह अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बैठा हुआ था, और उसके पास आने वाले लोगों को धमका रहा था. सूचना पर रात 4 बजे पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों को भी डराया. आरोपी डायल 100 के आरक्षक के पीछे कुल्हाड़ी लेकर भी दौड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के हाथ से कुल्हाड़ी छीनी और उसे हिरासत में लिया.

Trending news