पुलिस ने छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट एक्सप्रेस से 18 आदिवासियों को उतारा, बजरंग दल को धर्मांतरण का था शक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2679641

पुलिस ने छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट एक्सप्रेस से 18 आदिवासियों को उतारा, बजरंग दल को धर्मांतरण का था शक

MP News: एमपी के छिंदवाड़ा से पंजब के फिरोजपुर ले जा रहे 18 यात्रियों को जीआरपी पुलिस ने पाताललोक एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे उतारा है. पुलिस ने यह कार्रवाई धर्मांतरण के आरोप में की है. इनके पास से ईसाई धर्म से जुड़े समान भी मिले हैं.  

पुलिस ने छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट एक्सप्रेस से 18 आदिवासियों को उतारा, बजरंग दल को धर्मांतरण का था शक

MP Religious Conversion: पातालकोट एक्सप्रेस से जा रहे 18 यात्रियों को पुलिस ने जबरन उतार दिया. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई बजरंग देल के द्वारा शिकायत करने के बाद की गई. इन सभी यात्रियों की अगुवाई छिंदवाड़ा का रहने वाला सहजनाथ कर रहा था. आरोप है कि सहजनाथ इन यात्रियों धर्मांतरण के लिए छिंदवाड़ा से फिरोजपुर, पंजाब ले जा रहा था. उतारे गए सभी यात्रा आदिवासी समजा के बताए जा रहे हैं. जिन्हें रुपये और नौकरी के लालच में धर्मांतरण के लिए ले जाया जा रहा था. 

दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कहीं से सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा निवासी सहज नाथ 18 आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए पंजाब ले जा रहा है. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ ट्रेन के एस3 और एस4 कोच में पहुंचे. जिसके बाद 11 यात्रियों को गंजबसौदा रेलवे स्टेशन पर उतार लिआ गया. वहीं, 7 यात्री नहीं उतरें. जिन्हें बीना रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. 

चर्च प्रार्थना में शामिल होने की बात कबूली
पुलिस ने  पातालकोट एक्सप्रेस 20423 डाउन के एस3 और एस4 कोच से 18 लोगों को उतार लिया. पूछताछ के दौरान सहज नाथ ने स्वीकार किया कि वह 18 लोगों को प्रार्थना में शामिल करने पंजाब ले जा रहा था. सहज नाथ ने 14 लोगों के नाम बताएं. लेकिन चार के नाम उसको भी नहीं पता थे. उतारे गए लोगों ने यह भी बताया कि वे चर्च घूमने जा रहे थे और पूर्व में भी कई बार वहां गए हैं. वहीं, इन सबकी अगुवाही कर रहा सहजनाथ ने बताया कि वह इन लोगों को चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए ले जा रहा था.

1 लाख रुपये और विदेश में नौकरी
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय राय और एसडीओपी मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे. जीआरपी एसआई बलवंत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बजरंग दल से जुड़े लालसिंह खटीक की सूचना पर इन यात्रियों को रोका गया. इनके सामान की तलाशी में ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य मिला है. पकड़े गए सभी गरीब मजदूर वर्ग के हैं. उन्हें लालच दिया गया था कि वे अगर ईसाई धर्म अपना लेंगे, तो उन्हें एक-एक लाख रुपए मिलेंगे. साथ ही उनके बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाया जाएगा. इसके साथ उन्हें विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- MP: लड़की को बदनाम करने के लिए इतनी नीच हरकत... मंगेतर को भेजा ऐसा मैसेज; टूट गई शादी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news