यहां है धन के देवता कुबेर का डेढ़ हजार साल पुराना मंदिर, जहां खजाने की तलाश में कई लोग पागल हुए!
Advertisement

यहां है धन के देवता कुबेर का डेढ़ हजार साल पुराना मंदिर, जहां खजाने की तलाश में कई लोग पागल हुए!

ऐसी मान्यता भी है कि यहां से मिट्टी ले जाकर तिजोरी में रखने से वह धन में परिवर्तित हो जाती है और कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है.

यहां है धन के देवता कुबेर का डेढ़ हजार साल पुराना मंदिर, जहां खजाने की तलाश में कई लोग पागल हुए!

मनीष पुरोहित/मंदसौरः मध्य प्रदेश के मंदसौर में धन के देवता कुबेर का चमत्कारी मंदिर है. इस मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था है और हर साल धनतेरस के मौके पर यहां हजारों-लाखों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर का इतिहास डेढ़ हजार साल पुराना है और गुप्तकाल में यह मंदिर यहां स्थापित किया गया था. 

चमत्कारी है कुबेर देवता का ये मंदिर
मंदसौर के खिलचीपुरा में स्थित कुबेर देवता का ये मंदिर चमत्कारी माना जाता है. पश्चिम मुखी कुबेर प्रतिमा वाले इस मंदिर के कपाट कभी बंद नहीं होते. इस मंदिर में धनतेरस के मौके पर खास पूजा का आयोजन होता है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह विश्व का एकमात्र मंदिर है, जिसमें कुबेर के साथ भगवान शिव की प्रतिमा भी विराजमान है. ऐसी मान्यता है कि यह चमत्कारी मंदिर यहां बनाया नहीं गया है बल्कि यह उड़कर आया है. बता दें कि इस मंदिर की नींव नहीं है.  

कुबेर का मंदिर है तो जाहिर है कि लोगों के मन में आसपास खजाना दबा होने की संभावना भी होगी. यही वजह है कि लोग मान्यता के चलते धनतेरस की रात में यहां खुदाई भी करते हैं. लोगों का ऐसा कहना है कि खजाने की तलाश में कई लोग पागल भी हुए हैं, वहीं कई मुश्किलों में घिर गए है. ऐसी मान्यता भी है कि यहां से मिट्टी ले जाकर तिजोरी में रखने से वह धन में परिवर्तित हो जाती है और कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है. 

इस चमत्कारी मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और खासकर दिवाली और धनतेरस पर यहां भारी भीड़ होती है. 

Trending news