Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज श्योपुर जिले में लाडली बहना योजना की 29वीं किश्त हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. एक करोड़ 26 लाख महिलाओं को आज यह राशि मिलेगी.
Trending Photos
)
Ladli Behna Yojana Latest Update: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए आज खुशखबरी है. दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. बता दें कि प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को आज 29वीं किस्त मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर से सिंगल क्लिक से उनके खातों में 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे, जिसका महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में इस दिन लाडली बहनों के खातों में बढ़कर आएंगे पैसे, लेकिन इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये
आज लाडली बहनों के खातों में खटाखट आएंगे पैसे
दरअसल, सीएम मोहन यादव श्योपुर से आज प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ी सौगात देंगे. कार्यक्रम दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा. सीएम 559 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. श्योपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में वे जनता को संबोधित भी करेंगे. साथ ही वे प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को 29वीं किश्त भी जारी करेंगे.
1250 मिलेंगे या 1500 रुपये?
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत इस महीने महिलाओं को कुल 1500 रुपये मिलने हैं. हालांकि आज शायद महिलाओं के खातों में केवल 1250 रुपये ही आएंगे. माना जा रहा है कि बाकी के 250 रुपये भाईदूज के दिन बहनों के खातों में जमा किए जाएंगे. क्योंकि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि भाईदूज के अवसर पर महिलाओं को 1500 रुपये की राशि दी जाएगी.
सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि, 'लाड़ली बहनों, आज आपके बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त की राशि अंतरित करूंगा. मेरी बहनें हैं सम्मान, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक'.
लाड़ली बहनों,
आज आपके बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त की राशि अंतरित करूंगा।
मेरी बहनें हैं सम्मान, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक...
12 अक्टूबर, 2025
श्योपुर pic.twitter.com/Mz60Cw5ogT— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 12, 2025