एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE:छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई कॉलेज और विश्वविद्यालयों में एडमिशन की तारीख, ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2373453

एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE:छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई कॉलेज और विश्वविद्यालयों में एडमिशन की तारीख, ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर

MP Latest News Updates LIVE 8 August 2024: दतिया जिले में एमपी कांग्रेस का हल्ला बोल आज. CM विष्णु देव साय 'जनदर्शन' कार्यक्रम में सुनेंगे लोगों की समस्याएं. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Latest News
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 8 August 2024 LIVE: आज की तारीख 8 अगस्त और दिन गुरुवार है. भोपाल में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज आज भी BJP की जिला स्तरीय बैठक होगी. दतिया में कांग्रेस का हल्ला बोल रहेगा. रायपुर में CM विष्णु देव साय 'जनदर्शन' कार्यक्रम में वोगों की समस्याएं सुनेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 August 2024
20:00 PM

CG News: छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप में जेल में बंद आरोपी की होटल में ऐश.इलाज के बहाने बाहर निकला और 5 घंटे तक होटल में रहा. जेल प्रहरी आरोपी के बच्चों को बाहर घूमाता दिखा. पूरे मामले का वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप.आनन फानन में जेल प्रहरी को किया सस्पेंड. आरोपी रोशन को ईडी ने किया था गिरफ्तार. 

 

18:54 PM

Indore News: निजी स्कूलों की बस में बच्चे बाल बाल बचे
इंदौर में निजी स्कूलों की बस में बच्चे बाल बाल बचे
शॉर्ट सर्किट से अचानक टूटा बिजली का तार 
घटना का वीडियो भी आया सामने

 

17:54 PM

Chhatarpur News: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान
चार आरोपी अवैध कट्टा -कारतूस सहित गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले
इन पर यूपी थानो मे दर्ज है कई मामले
पकडे गये आरोपी वारदात की नियत से आये थे
अलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई

 

17:37 PM

MP News: किसानों के साथ मारपीट
मैहर में खेत मे रोपा लगाने के दौरान किसानों के साथ दबंगों ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से की मारपीट
3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
उपचार के लिए लाया गया सिविल अस्पताल मैहर

 

17:15 PM

Ujjain Crime News: जन्मदिन मनाकर ब्रिज से कूदी छात्रा
12वीं कक्षा की नाबलिग छात्रा ने ट्यूशन से घर लौटते वक्त  ज़ीरो पॉइंट ब्रीज से कूद कर सुसाइड 
ट्यूशन से घर लौटते वक्त उठाया यह कदम
थाना माधव नगर पुलिस कर रही आत्महत्या के कारणों की जांच
चिमनगंज थाना क्षेत्र की निवासी है छात्रा

 

16:25 PM

Chhattisgarh News: CM साय जनदर्शन में लोगों की सुन रहे समस्याएं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनदर्शन में लोगों की सुन रहे समस्याएं
लोगों से ले रहे आवेदन
जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं मुख्यमंत्री निवास

 

16:05 PM

Raipur News: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले के गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले के गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
जिम संचालक विश्वजीत राय, अतुल कुमार परिहार और भारत कुमार को विशेष कोर्ट में किया पेश
एसीबी/ईओडब्ल्यू ने भिलाई से आरोपियों को किया है गिरफ्तार
एसीबी/ ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों की मांगेगी रिमांड

 

15:38 PM

MP News: रतलाम में अवैध मदरसों की जांच को लेकर प्रदर्शन
रतलाम में हिन्दू जागरण मच के प्रदर्शन से फिर गरमाया अवैध मदरसे का मुद्दा
रतलाम में अवैध मदरसों की जांच को लेकर प्रदर्शन
अवैध मदरसे बैंड जड़ने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन नारेबाजी

 

14:20 PM

Korba News
कोरबा में यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार भिडंत. 
यात्री सहित 20 फीट खाई में गिरी बस. 
बस के ऊपर आ गिरा ट्रेलर. 
खाई में गिरने और ट्रेलर के नीचे दबने से यात्रियों में मची चीख पुकार. 
दुर्घटना के वक्त बस में सवार थे 35 यात्री. 

14:09 PM

Barwani News
बड़वानी में खड़े ट्रक के पीछे जा घुसे बाइक सवार.
हादसे में तीन लोगों की मौत.
तीनों मृतक भाई बहन.
ठीकरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग बायपास की घटना

 

13:47 PM

Gariaband News

गरियाबंद में जहरीले सांप के काटने से मां -बेटी की दुखद मौत.
फिंगेश्वर क्षेत्र ग्राम भसेरा की घटना.
मृतिका ऐश्वर्या साहू कक्षा 9 की थी छात्रा.
महासमुंद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मां बेटी की मौत.
हादसे के बाद गांव में पसरा मातम. 

13:23 PM

Bilaspur News
फसल बीमा योजना की बढ़ी तारीख.
आधा दर्जन से ज्यादा सहकारी समितियां मे किसानो के नहीं खुले है खाते. 
16 अगस्त तक बढ़ाई गई डेट. 

 

12:42 PM

Jhabua News

झाबुआ के गांव वडलीपाड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष. 
घटना में दोनों पक्षों की बीच जमकर हुई मारपीट.
मारपीट के दौरान एक युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया अस्पताल .
जहां उपचार के चलते युवक की हुई मौत. 
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर. 

12:40 PM

MP में निवेश को लेकर चर्चा
 

12:32 PM

Raipur News

बहुचर्चित शराब घोटाला मामला.
मेरठ से रायपुर लाए गए अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी.
ईडी की टीम आरोपियों को लेकर रायपुर पहुंची.
ईडी कर सकती है रिमांड की मांग. 

11:50 AM

कुमारी शैलजा ने दी प्रतिक्रिया
 

11:40 AM

Bhopal News
एमपी के कई जिलो के कलेक्टर जालसाजों के निशाने पर.
फर्जी व्हाट्सएप के जरिये लोगो से मांगे जा रहे पैसे. 
उजबेकिस्तान, श्रीलंका के साइबर ठगों के निशाने पर मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर. 
 पिछले 48 घंटे की भीतर शिवपुरी, जबलपुर, शहडोल, सिवनी, उमरिया, धार कलेक्टर के नाम से जालसाजों ने भेजे मैसेज.
विदेश से आ रहे मैसेज से परेशान हुए कई जिलों के कलेक्टर.
कई जिलों के अधिकारियों के व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर मांग रहे मोटी रकम
अधिकारियों ने राज्य साइबरसेल को भेजी शिकायत जांच में जुटे अधिकारी.

11:24 AM

विपक्षी सांसदो का प्रदर्शन
 

11:03 AM

Janjgir Champa News

प्रशासनिक टीम ने कोचिंग सेंटर का किया औचक निरीक्षण. 
जांजगीर शहर में संचालित दर्जनों कोचिंग सेंटर का औचक निरीक्षण. 
तय मापदंड में नहीं चलने वाले एक कोचिंग सेंटर को किया सील. 
राजस्व,नगरपालिका,और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण. 
नहरिया बाबा रोड में संचालित ग्रेविटी कोचिंग सेंटर को किया गया सील

10:44 AM

Surajpur News: सूरजपुर में बारिश का कहर जारी
जिले के कई नदी-नाले उफान पर
उफनते नदी के पुल को पार करते समय युवक बाइक सहित बहा
स्थानीय युवकों ने बचाई बाइक सवार की जान
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
ओडगी इलाके के धडसेरी गांव की घटना

10:14 AM

Bhopal News: खाद्य विभाग की कारवाई 
गंदगी में दूध से पनीर, दही और मावा बनाए जाने पर डेयरी संचालक पर एक्शन
लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ पर एक्शन में खाद्य विभाग
गांव दुपाड़िया चौराहा बैरसिया रोड पर राकेश दूध सप्लायर नामक डेरी पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
डेयरी बताया जा रहा है कि आकाश और राकेश शिवहरे के नाम पर संचालित है।
डेयरी का लाइसेंस भी खाद्य विभाग द्वारा निरस्त किया गया 
शिकायत मिलने पर पहुंचा खाद्य विभाग
गंदगी में दूध, पनीर, दही, मावा आदि बनाया जा रहा था

09:52 AM

Burhanpur News:बुरहानपुर को जिला जेल की सौगात 
जिला जेल के लिये मध्य प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी
जिला जेल निर्माण के लिए 73.44 करोड़ सहित 60 पदों की स्वीकृती
विधायक अर्चना चिटनीस ने सीएम डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट परिषद का माना आभार

09:23 AM

Gwalior News:ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर
अनीता गुप्ता हत्याकांड मामले में शॉर्ट एनकाउंटर
पुलिस ने किया मुख्य बदमाश का शॉट एनकाउंटर
मंकू उर्फ मयंक भदौरिया से हुआ आमना-सामना, चली गोलियां
बदमाश बाइक से आ रहा था शंकरपुर की तरफ पुलिस ने की घेराबंदी तो चलाई गोलियां
बदमाश के पैर में लगी गोली, कराया अस्पताल में भर्ती
19 जुलाई को की थी हत्या और लूट
क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस की कार्रवाई

 

09:18 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अब 16 अगस्त तक होंगे एडमिशन
उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई प्रवेश की तारीख
पहले एडमिशन की तारीख 31 जुलाई तक थी
प्रदेश में यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 1 लाख 80 हजार सीटें
इनमें 70 हजार से अधिक सीटें रह गई थी खाली

09:05 AM

Narsinghpur news: राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया पौधारोपण
अल्प प्रवास पर नरसिंहपुर पहुंचे राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार 
तेंदूखेड़ा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण 
इस दौरान मंत्री से तेंदूखेड़ा नगर परिषद के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने मुक्तिधाम में होने वाले शव दाह संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की 
जिले में हो रही जंगलों की कटाई पर सख्त कदम उठाने की बात कही 
इस दौरान तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल भी मौजूद रहे

08:45 AM

Raipur News: भाजपा कार्यालय में आज मंत्री ओपी चौधरी सुनेंगे जनता की समस्याएं
9 अगस्त को लक्ष्मी राजवाड़े की लगी ड्यूटी
कार्यकर्ता भी बता सकेंगे अपनी परेशानी
2:00 से 5:00 तक रहेंगे मौजूद 
प्रदेश में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए बीजेपी ने की है सहयोग केंद्र की शुरुआत

08:12 AM

Bhopal News: वन विहार में एक और नर गौर की मौत
अब एक ही नर गौर बचा वन विहार में
- दो की पहले हो चुकी मृत्यु
- नर गौर का वन विहार में ही दी गई अंतिम विदाई
- 27 नवंबर 2014 को जन्मा था नर गौर

 

07:58 AM

Raipur News: 11 अगस्त से बीजेपी का हर घर तिरंगा अभियान
11 से 13 अगस्त तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
14 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनेगा
छत्तीसगढ़ में 12 लाख से ज्यादा तिरंगे लहराए जाएंगे
तिरंगा यात्रा पखवाड़े का नेतृत्व युवा मोर्चा करेगा
यह अभियान प्रत्येक विधानसभा में होगा

07:45 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार जारी 
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए दोपहर 1 बजे तक के लिए जारी किया अलर्ट
प्रदेश के बीजापुर जिले के लिए रेड और कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, आगामी 24 घंटे के लिए कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली व कोरबा जिलों के लिए यलो अलर्ट किया जारी
रायपुर में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

07:27 AM

Raipur News: CM विष्णु देव साय का जनदर्शन कार्यक्रम आज
सीएम साय सुनेंगे लोगों की समस्याएं.
आज होगा जनदर्शन कार्यक्रम
प्रत्येक गुरुवार को सीएम जनता से होते हैं रूबरू 
पिछले कुछ दिनों से अपरिहार्य कारणों से स्थगित चल रहा था जनदर्शन

 

07:22 AM

MP Weather News: एमपी के 26 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट
- 6 जिलों- अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, दमोह  में ऑरेंज अलर्ट
- 20 जिलों में यलो अलर्ट

07:21 AM

Bhopal News: आज से शुरू हो रहा शालेय टीकाकरण अभियान
- उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने 8 अगस्त से शुरू हो रहे शालेय टीकाकरण अभियान में सहभागिता की अपील की
- उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा-  प्रदेश को डिप्थीरिया मुक्त बनाने अभिभावक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें!
- इसमें पांचवी एवं ग्यारहवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं को डीपीटी/टीडी के टीके दिए जाएंगे

07:13 AM

Ujjain News: आज रात खोले जाएंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट
- साल में एक बार दर्शन देते हैं नागचंद्रेश्वर
-  10 लाख श्रद्धालुओं के पंहुचने का अनुमान
- आज रात 12 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक के लिए खुलेंगे पट
- 24 घंटों के लिए भक्तों को दर्शन देंगे नागचंद्रेश्वर
- देश-विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को
- मंदिर में इस बार भक्तों को शीघ्र दर्शन सुविधा भी 
- ऑनलाइन मिलेंगे भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन टिकट
- निशुल्क भी रहेगी सुविधा
- पुलिस एवं प्रशासन की ओर से पूरी की गई तैयारीयां
- भगवान महाकाल और भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन की अलग-अलग लगेगी लाइन
- पार्किंग के पास होगा जूता स्टैंड और वहीं से मिलेगी मंदिर के लिए निशुल्क बसे

07:11 AM

Bhopal News: भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती
राजधानी भोपाल में आज फिर 25 से अधिक इलाको में 1 से 5 घंटे तक बिजली कटौती
- सुबह 10 से 11 बजे तक मिसरोद गांव, सांई राम कॉलोनी, स्नेह नगर, दीप मोहिनी एवं आसपास के इलाके
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बड़वई गांव, कॉम्फर्ट हाइट्स, नाइस पैलेस एवं आसपास
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सिद्धी-समृद्धी हाइट्स, डीके-2 और डीके 3 एवं आसपास के इलाके
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वन स्मृति, सूरज नगर, बरखेड़ी एवं आसपास के क्षेत्र
- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आकृति ईको सिटी कॉलोनी, वीआई टॉवर, बर्रई गांव, कस्तूरी विहार, पॉम विष्ठा कॉलोनी, मक्सी, रापड़ितया, बागली एवं आसपास

06:54 AM

Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान किया
सोशल मीडिया पर लिखा- 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब.
अलविदा कुश्ती 2001-2024 
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी'

 

06:27 AM

MP Congress Protest in Datia:आज दितया में कांग्रेस का हल्ला बोला 
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ओरछा में हैं
- आज सुबह 11 बजे दतिया पहुंचेंगे और मां पीतांबरा देवी के दर्शन करेंगे
- 12 बजे दतिया में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
- कलेक्ट्रेट का घेराव कर घोटाले, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं, नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे
- शाम 4 बजे ग्वालियर दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगें

06:20 AM

Bhopal News: BJP की जिला स्तरीय बैठकों का आज दूसरा दिन
- आगामी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चल रही चर्चा 
-  बूथ स्तर पर बन रही रणिनीति 
- जिला अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे

Trending news