MP-Chhattisgarh News LIVE: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596283

MP-Chhattisgarh News LIVE: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा

MP News Live Updates: आज 11 जनवरी दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 11 january 2025 LIVE: आज 11 जनवरी दिन शनिवार है. एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे में शीतलहर के चलते ठंड बढ़ेगी. ग्वालियर-जबलपुर समेत 25 जिलों में बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

11 January 2025
14:13 PM

Raipur News: राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. दलदल सिवनी इलाके में चोरों का आतंक.. 3 दिन में 7 घरों के टुटे ताले.. सोने चांदी के जेवर समेत नगदी ले उड़े चोर.. हथियार बंद बताए जा रहे चोर.. हर्ष विहार कॉलोनी में 2 मकानों से 20 लाख से अधिक की चोरी.. इसी तरह अवनी विहार, रहेजा कॉलोनी, अवंति गार्डन और चैतन्य टॉवर में भी चोरी.. एक जगह चोर ने आंख में मिर्ची डालकर हुए फरार.. कॉलोनीवासी दहशत में.. पंडरी थाना क्षेत्र का मामला..

12:56 PM

MP News: सीएम मोहन यादव पहुंचे सेंधवा
करीब 2491 करोड़ की लागत वाली जिले के दो माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का भूमि पूजन किया है. साथ ही  59 करोड़ की लागत के 19 विकास कार्यो का करेंगे लोकपर्ण किए हैं. 

 

12:53 PM

Saurbh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश में काली कमाई का कुबेर निकला पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा ऐसे ही इतना धनवान नहीं हो गया था. उसके ठिकानों पर पड़े छापे से परिवहन विभाग की अंधाधुन वसूली का काला सच भी सामने आ गया है. परिवहन चेकपोस्ट किस तरह वसूली का अड्डा बने हुए थे, इसे लेकर एक और जानकारी सामने आई है.  प्रदेश के सभी चेक पोस्टों से होने वाली काली कमाई का हिसाब-किताब जिस डायरी में रखा जाता था, डायरी में हरदा जिले का नाम भी शामिल है हरदा जिले से भी वसूली की जानना था डायरी में हरदा बैतूल और नर्मद पुरम का नाम लिखा हुआ मिला है.

12:36 PM

Bijapur News:
बीजापुर जिला मुख्यालय के करीब नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. बीजापुर महादेव घाट में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान. सीआरपीएफ 196 बटालियन हेडक्वार्टर के पास ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान घायल. जवान के दाहिने पैर में आई चोट. 

 

12:35 PM

Bulldozer Action in Ujjain
महाकाल लोक से सटे निजामुद्दीन कॉलोनी के 250 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की है. प्रशासन ने इन सभी मकानों को खाली करा दिया है. मकानों को गिराने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. 

11:22 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी की दबिश
​छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी की दबिश. अम्बिकापुर में सेंट्रल जीएसटी ने दी दबिश. दो दिनों तक चली दबिश की कार्रवाई. अम्बिकापुर में संचालित सरगुजा पाइप के 3 गोडाउन और उनके ठिकानों पर दी दबिश. करोड़ो के जीएसटी चोरी की आशंका. दबिश के बाद आज लौटी जीएसटी की टीम. दस्तावेजों की मांगी गई है जानकारी. विश्वस्त सूत्रों से पुख्ता खबर.

11:05 AM

Durg News: दुर्ग रेलवे स्टेशन में AC 3 टियर बोगी में लगी आग
​दुर्ग रेलवे स्टेशन में AC 3 टियर बोगी में लगी आग, यार्ड के वाशिंग लाइन में खड़ी थी बोगी,आग लगने का कारण अज्ञात,एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची दमकल की 1 गाड़ी की मदद से आग पर पाया गया काबू.

10:40 AM

Bhopal News: EOW ने जमीन खरीदी भ्रष्टाचार मामले में FIR की दर्ज
​EOW ने जमीन खरीदी भ्रष्टाचार मामले में FIR की दर्ज. उदय प्रकाश मिन्हास और मनमीत कौर समेत अन्य पर मामला किया दर्ज. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी कर राजस्व की चोरी की. मामले में तत्कालीन राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत भी आई सामने. सागौन के वृक्ष वाली जमीन को बिना वृक्ष के दिखा कराई कराई रजिस्ट्री. तत्कालीन राजस्व अधिकारियों की जांच कर रही EOW की टीम.

10:02 AM

Bijapur News:  नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट
​बीजापुर जिला मुख्यालय के करीब नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. बीजापुर महादेव घाट में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान. सीआरपीएफ 196 बटालियन हेडक्वार्टर के पास ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान घायल। जवान के दाहिने पैर में आई चोट. घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है. काल रात नक्सलियों द्वारा कैम्प में BGL दागने की आई थी खबर.

09:47 AM

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में हत्या
​राजधानी रायपुर में हत्या. मंदिर हसौद इलाके के ग्राम कोटनी में हत्या. पति ने की पत्नी की हत्या. किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर वजनी पत्थर से हमला कर की हत्या. हत्या के बाद आरोपी ने पिया कीटनाशक. आरोपी को गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला.

09:30 AM

MP News: मंत्रालय कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर
​मंत्रालय कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर. मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के अटेंडेंस लगाने का तरीका बदलेगा. मंत्रालय कर्मचारियों के अटेंडेंस लगाने का तरीका बदलेगा. मंत्रालय में 24 जनवरी से आधार बेस्ड फेस अटेंडेंस अनिवार्य. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए प्रोजेक्ट ई मशीन टीम गठित की. तीन नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया. हर विभाग को अपने कर्मचारियों का पंजीकरण करना होगा. मंत्रालय के बाद अन्य सरकारी संस्थानों में भी इस प्रणाली को लागू किया जाएगा.

08:45 AM

Chhattisgarh News: राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ा ठंड
​राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ा ठंड. प्रदेश में आज भी मौसम रहेगा शुष्क. शाम रात में ठंडी हवा चलने की संभावना. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना. यानी आगामी 2 से 3 दिन ठंड में थोड़ी कमी आएगी.. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में किया गया दर्ज. रायपुर में 9.6, बिलासपुर में 10, अम्बिकापुर 4.3, जगदलपुर 10.5 और दुर्ग में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज.

08:00 AM

Bhopal News: भोपाल में छात्र की बेरहमी से पिटाई
​भोपाल के एक स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी उखड़ गई. इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.

07:17 AM

MP News: MP में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
MP में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड. ग्वालियर-जबलपुर समेत 25 जिलों में बारिश की आशंका. ग्वालियर, चंबल संभाग में हल्की वर्षा की संभावना. मकर संक्रांति पर ठंड और शीतलहर की आशंका. पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस.

07:10 AM

Chhattisgarh News: CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
​CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम. CM रायपुर में आज की कार्यक्रमों में होंगे शामिल. सुबह 11 बजे राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना. सुबह 11.30 बजे बृहन्महाराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे CM. दोपहर 12.45 बजे भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में CM होंगे शामिल. CM शाम 5 बजे से 6 बजे इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट-2025 में होंगे शामिल.

Trending news