MP-Chhattisgarh News LIVE: मऊगंज पहुंचे सीएम मोहन यादव, नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों ने स्थापित किया नया कैंप

रंजना कहार Dec 14, 2024, 14:59 PM IST

MP News Live Updates: आज 14 दिसंबर दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 14 December 2024 LIVE: आज 14 दिसंबर दिन शनिवार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज शहडोल दौरे पर पहुंचे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: मऊगंज पहुंचे सीएम मोहन यादव

    मऊगंज पहुंचे सूबे के मुखिया मोहन यादव. कन्यापूजन दीपप्रज्वालित के बाद कार्यक्रम की हुई शुरुआत. आज कई विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव...

  • CG News:नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों ने स्थापित किया नया कैंप
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नक्सल मुक्त करने की गारंटी पर एक बार फिर से सुरक्षाबलों के जवान आगे बढ़े हैं. नक्सलियों के गढ़ गोल्लाकुंडा में  सुरक्षाबलों ने कैम्प ने नया कैंप स्थापित किया है. 

     

  • MP News: राज्यपाल ने किए रामराजा सरकार के दर्शन
    मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे निवाड़ी जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा, जहां राज्यपाल ने रामराजा सरकार के दर्शन करने के पहले मंदिर के बाहर खड़े श्रद्धालुओं से दोनों हाथ जोड़कर बुंदेलखंडी अंदाज में किया राम राम, इसके बाद राज्यपाल ने रामराजा सरकार के किए दर्शन, रामराजा सरकार से मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि और प्रगति का रामराजा सरकार से मांगा आशीर्वाद.

     

  • MP News: परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
    मध्य प्रदेश मेंमोहन यादव सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर मुख्यालय पर एक विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मोहन सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं लागू की हैं. प्रदेश में परिवहन क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव लाया गया है. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए गए और सड़कों की हालत सुधारने पर जोर दिया गया.

     

  • Khandwa News: खड़ी कार में लगी आग
    पुनासा के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार अचानक धु-धु कर जलने लगी. गाड़ी के अंदर ही आग लगने से अचानक हॉर्न बजने लगा. तुरंत डॉक्टर साहब बाहर आए और स्टाफ भी आया।.अचानक गाड़ी अंदर से जलने लगी. धीरे-धीरे पूरी गाड़ी की जल गई.

     

  • Shahdol News: सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन  
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ब्यौहारी विधान सभा में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन  किया. इनके साथ में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पर्यटन मंत्री भी मौजूद हैं.

  • Bhopal News: FIITJEE कोचिंग संचालकों का कारनामा
    ​FIITJEE कोचिंग संचालकों का कारनामा. छात्रों से 2 से 4 साल का एडवांस लेके फरार संचालक. भोपाल जोन 2 में कोचिंग संस्थान किया बन्द. अभिभावकों के साथ लाखो की धोखाधड़ी. 150 से ज़्यादा अभिभावकों से ली एडवांस फीस और सेंटर बंद कर दिया. आज अभिभावक करवाएंगे एमपी नगर थाने मैं FIR.

     

     

     

  • Bhopal News: डिजिटल अरेस्ट का मामला आया सामने
    ​डिजिटल अरेस्ट का मामला आया सामने. युवक को डिजिटल अरेस्ट करने का किया प्रयास. युवक की सूझबूझ से नहीं हो पाई ठगी. युवक ने ठग का बनाया वीडियो. पुलिस इंस्पेक्टर बात र ठगना चाह रहा था ठग. युवक से मांग रहा था उसका आधार कार्ड. युवक ने कहा ज्यादा मेहनत लगती है तो काट दिया फोन. युवक के फोन काटने के बाद भी लगता रहा कई देर तक ठग फोन. शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के युवक को ठगने का किया प्रयास.

  • Durg News: पुलिस का सर्च अभियान आज भी जारी
    ​दुर्ग- पुलिस का सर्च अभियान आज भी जारी, सेक्टर 5 और सेक्टर 6 में चल रहा है सर्च अभियान, कई थानों के टीआई और सैकड़ो पुलिस के जवान सर्च अभियान में शामिल, पुलिस को सूचना दिए बिना रहने वालों की खोज के लिए चलाया जा रहा है तलाशी अभियान, बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से आकर रहने वाले लोगो की खोजबीन में जुटी है पुलिस.

  • Indore News: वेलोसिटी टॉकीज के सामने हुआ सड़क हादसा
    ​वेलोसिटी टॉकीज के सामने हुआ सड़क हादसा. बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल.हादसे का वीडियो आया सामने. मेट्रो निर्माण कार्य के चलते सड़क पर पड़ा हुआ है मलबा. युवक को उपचार के MY अस्पताल में किया गया भर्ती.

  • Raipur News:  पति पत्नी विवाद में आगजनी
    ​खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर मे पति पत्नी विवाद में आगजनी. आग में जलकर पति की मौत. पति ने ही लगाई थी घर में आग. पति-पत्नी को बचाने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग की टीम. पत्नी संध्या को बचा के बाहर ले जाने के दौरान घर मे रखा सलेंडर फटा. पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षक विकास सिह और हेमंत गिलहरे भी झुलसे. साथ में तीन अन्य स्थानीय लोग भी झुलस गए. घायलों को हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया. बीती रात की घटना.

  • Gwalior News:  सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
    ​ग्वालियर में सिमरिया और घाटीगांव सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी इसका पता अभी तक नहीं चला है. गांव वालों को दोनों की लाश सडक़ पर पड़ी दिखीं तो लोग आक्रोशित हो गए. दोनों मृतकों के साथ साजिश होना बताकर हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं पुलिस ने समझाइस के बाद जाम को खुलवाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

  • Chhattisgarh Weather News: शीतलहर चलने की चेतावनी
    ​आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी. मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी. प्रदेश में हो रहा उत्तर से हवा का प्रवेश. गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, MCB, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, KCG और दुर्ग जिले में शीतलहर चलने की संभावना. प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी. 24 घंटे में कई जिलों में 6 डिग्री तक गिरा तापमान. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम.

  • MP Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
    ​मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड. 6 शहरों में रात का तापमान 5°C से कम. शाजापुर का गिरवर सबसे ठंडा पारा 3.7 डिग्री पहुंचा. पचमढ़ी 3.8 कल्याणपुर 4.0 रायसेन 4.2 राजगढ़ 4.6 उमरिया 4.8 खजुराहो 5.0 राजधानी भोपाल में 7.8 डिग्री पारा रहा. प्रदेश के कई शहरों में पाला पड़ने की आशंका. प्रदेश में आज 18 जिलों में शीतलहर चलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कम होते ही उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं का असर मध्य प्रदेश में बढ़ गया है. इससे कई शहरों में शीतलहर और सिहरन का माहौल बना है.

  • Chhattisgarh News: आज से 3 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे केंद्री गृहमंत्री अमित शाह
    ​आज से 3 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे केंद्री गृहमंत्री अमित शाह. केंद्री गृहमंत्री अमित शाह शांति, सुरक्षा से जुड़े अलग अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल. आज रात करीब 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे शाह. कल रायपुर में पुलिस प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में शामिल होकर दोपहर में बस्तर होंगे रवाना. बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल. कानून व्यवस्था पर भी बैठक कर सकते हैं शाह. सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे शाह. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से करेंगे बातचीत. जवानों से मिलेंगे और सीआरपीएफ कैंप में रात बिता सकते हैं शाह.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link