MP-Chhattisgarh News LIVE: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, मैहर में सड़क हादसे में 3 सगे भाई सहित चचेरे भाई की मौत
MP News Live Updates: आज 26 नवंबर दिन मंगलवार है. संविधान दिवस के अवसर पर भोपाल में पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा मंगलवार को छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की अहम बैठक है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 26 November 2024 LIVE: आज 26 नवंबर दिन मंगलवार है. आज संविधान दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में संविधान दिवस पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज से 26 जनवरी तक संविधान रक्षक अभियान चलाएगी. इसके साथ ही मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Gwalior News
पति-पत्नी में झगड़े के बाद पति ने गुस्से में आकर घर के समान को बाहर निकाल कर लगाई आग.
घरेलू सामान में आग लगाने के बाद, घर के बाहर सिगरेट पीते हुए नजर आया पति.
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके की घटना.
आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.
स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी आगजनी की सूचना.Betul News
बैतूल में चोरों का अजीबो- गरीब कारनामा
चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर उड़ाई नगदी
चोरी करने से पहले भगवान के सामने जोड़े हाथ
चोरी का वीडियो आया सामनेChhattisgarh News
मनेन्द्रगढ़ में छात्रा से रेप.
3 शिक्षकों पर रेप का आरोप मसले को लेकर अरुण साव का बयान.
कहा- सरकार की जीरो टॉलरेंस की रणनीति है,
अपराधी कोई भी हो किसी भी स्तर का हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.Train News: हावड़ा से उत्तर भारत को जोड़ने वाली रेल मार्ग बाधित
- हावड़ा से उत्तर भारत को जोड़ने वाली रेल मार्ग बाधित...
- भनवारटक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी माल गाड़ी हुई डिरेल....
- रेलवे की टेक्निकल टीम मौके के लिए हुई रवाना...
- कोयले से भरे 7 डिब्बे हुए बेपटरी...
- बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के कई यात्री ट्रेनें अलग अलग रेलवे स्टेशन में रोकी गई
- परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है दूसरी अन्य गाड़ियां
- रेलवे सीपीआरओ में बताया कि जल्द ही सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगीChhatarpur News: चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या
-दो पक्षों के विवाद में हुई युवक की हत्या
-जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस
-प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई बताई जा रही हत्या की वजह
-घटना में नदीम खान की मौत हो गई है
-आरोपी ने चाकुओं से कई बार किया बार जिसकी वजह से मौत हो गई
- पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,
- पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही,
- घटना बिजावर थाना क्षेत्र की साहू कॉलोनी के समीप की है,Shivpuri News: तहसील परिषर में 500 रूपये लेकर बांट दिए खाद के टोकन
शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में 500 रूपये में ब्लैक में टोकन मिलने से नाराज किसानों ने कोलारस कस्बे के जगतपुर तिराहा पर चक्काजाम कर दिया. दरअसल किसान कोलारस की नई तहसील पर खाद के टोकन लेने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा तहसील परिषर में किसानों को ब्लैक में खाद के टोकन थमा दिए गए.
Sarguja News: शराबी युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला
शराबी युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला.
धारदार चाकू से महिला के गले पर किया हमला.
महिला रूमानी टोप्पो गंभीर रूप से हुई घायल.
पति पत्नी के बीच हो रहे विवाद को शांत करने गई थी पड़ोसी महिला.
किराए के मकान में आजू-बाजू में निवास रत है घायल महिला व आरोपी युवक.
गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर का मामला.
घायल महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कराया गया भर्ती.CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी.
मंत्रालय में हो रही है विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक.
कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा.
धान खरीदी समेत अन्य विषयों पर चर्चा.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों और विधेयकों पर चर्चा संभव.
निकाय चुनाव के लिए आरक्षण के प्रारूप को भी मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी.Vidisha News: फेको मशीन के अभाव में जिला अस्पताल में मरीज परेशान
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय, विदिशा में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में फेको मशीन का न होना मरीजों के लिए बड़ी समस्या बन गया है.x इस आधुनिक मशीन की अनुपस्थिति में मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें 20,000 से 25,000 रुपए तक का भारी खर्च उठाना पड़ता है.
Chhatarpur News: चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या
चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या,दो पक्षों के विवाद में हुई युवक की हत्या, जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस. प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई बताई जा रही हत्या की वजह, आरोपी ने चाकुओं से कई बार किया वार जिसकी वजह से मौत हो गई, पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही.Morena News: मुरैना विस्फोट अपडेट
मौत का आंकड़ा हुआ तीन मलबे से दो महिलाओं के सब निकाले गए रात में, एक महिला का सब रेस्क्यू के बाद अभी मिला, मृतकों की संख्या कुल हुई तीन, घायल 5 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक महिला मलंबे के नीचे अभी भी दबी हुई है.MP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया है. पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर किसी व्यक्ति ने मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया. यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा. धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक है वह मुझे मिल गया है. किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है. उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए.MP News: मैहर में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत
मैहर के NH 30 पर रफ़्तार क़हर, अनियंत्रित होकर बेलनो कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार 4 की मौत , मैहर पुलिस पहुँची मौके पर, कार का शीशा तोड़ निकाला गया बॉडी को बाहर ,एक ही परिवार के है मृतक,कटनी में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे देवेंद्र नगर ,मैहर के पास डिवाइडर से टकराई.Bhopal News: लाउडस्पीकर, डीजे और खुले में मांस बेचने वालों पर होगी अब FIR
राजधानी भोपाल में एक बार फिर खुले में मांस बेचने वालों और लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी. अब यहां सिर्फ कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि FIR भी दर्ज कराई जाएगी. टीएल बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन ने दिए निर्देश उन्होंने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी खुले में मांस बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए बड़ा अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही सीमा से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पी ओर5 डीजे चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के साथ साथ FIR कराए.Chhattisgarh News: सरगुजा सांसद के घर में घुसा पाइप लोड ट्रेलर
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर में घुसा पाइप लोड ट्रेलर. बाल बाल बच्चे सुरक्षा में तैनात जवान. टली बड़ी घटना. सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज है दिल्ली के दौरे पर. सरगुजा संभाग के नेताओं पर मंडरा रहा खतरा. मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिला का हो चुका है दुर्घटना. अब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर पाइप लोड ट्रेलर घुसने से मचा हड़कंप घटना देर रात की है बताई जा रही.Chhattisgarh News: IPL मेगा ऑक्शन
IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने छत्तीसगढ़ के अजय मंडल को 30 लाख में खरीदा. आईपीएल में दस्तक देने वाले अजय चौथे खिलाड़ी. इससे पहले भी अजय के अलावा शुभम अग्रवाल, शशांक सिंह और हरप्रीत भाटिया IPL में चयन हो चुका है. अजय को इससे पहले 2023 में चेन्नई ने 20 लाख रुपये बेस प्राइज में खरीदा था. छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ी इस साल IPL मेगा ऑक्शन में हुए हैं शामिल.Raipur News: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला. आरोपी फैजान खान को मिली जमानत. आज जेल से जमानत पर होगा रिहा. बांद्रा कोर्ट से सशर्त मिली जमानत. फैजान खान के फोन से शाहरुख खान को मिली थी धमकी.Betul News: गैस सिलेंडर में लगी आग
गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. लगभग 45 प्रतिशत से अधिक झलसा तीनों का शरीर. रसोई गैस से लीकेज हो रहा था. गनीमत रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा होता. मुलताई थानाक्षेत्र के आष्टा गांव का मामला. सोमवार रात्रि की बताई जा रही घटना.Morena Blast News: मुरैना में फिर हुआ विस्फोट
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर भीषण विस्फोट हुआ है. पटाखों और बारूद के भंडारण में हुए इस विस्फोट के कारण पांच मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि अवैध पटाखा भंडारण के कारण यह विस्फोट हुआ है. इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.Chhattisgarh News: आज से 26 जनवरी तक कांग्रेस चलाएगी संविधान रक्षक अभियान
आज से 26 जनवरी तक कांग्रेस चलाएगी संविधान रक्षक अभियान. 60 दिनों तक चलेगा कांग्रेस का संविधान रक्षक अभियान. अभियान के माध्यम से कांग्रेस संविधान के 5 प्रमुख विषय करेगी साझा. संविधान और समानता की लड़ाई, प्रदत्त आरक्षण की सुरक्षा, भेदभाव का उन्मूलन एक प्रमुख संवैधानिक मूल्य. पूंजीवादी सरकार गरीबों के संविधान के विरूद्ध, लोकतंत्र और संविधान के प्रदत्त स्वतंत्रता को बचाने वाले मूल्यों को पहुंचाएगी.Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की बैठक आज
साय कैबिनेट की बैठक आज. दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की बैठक. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. कई अहम प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा. धान खरीदी समेत अन्य विषयों पर हो सकती है चर्चा. विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा संभव.MP News: भोपाल में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा
संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा. यात्रा शौर्य स्मारक से शाम 4 बजे शुरू होकर बोर्ड ऑफिस स्थित डॉ. बी.आर.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुनः शौर्य स्मारक जाकर समाप्त होगी. विकसित "भारत यंग लीडर" डायलॉग के तहत प्रदेश स्तर पर चयनित युवाओं को मिलेगा पीएम मोदी से सीधे संवाद का अवसर. विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के तहत प्रदेश में होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन.युवा महोत्सव 2025 में युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से जिला एवं राज्य पर होंगे आयोजन.