MP News Today Live: दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM विष्णु देव साय और मोहन यादव, खजुराहो में आज से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2544372

MP News Today Live: दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM विष्णु देव साय और मोहन यादव, खजुराहो में आज से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल

MP Today Latest News Update 05 December 2024 LIVE: आज 05 दिसंबर दिन गुरुवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM विष्णु देव साय और मोहन यादव, खजुराहो में आज से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 05 December 2024 LIVE: आज 05 दिसंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

05 December 2024
13:31 PM

Breaking News: ब्रेक फेल होने के बाद बस ट्रक में घुसी
बड़वानी-राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिजासन घाट में शिर्डी जा रही बस ब्रेक फेल होने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी हादसे में बस में सवार करीब 15 से ज्यादा यात्री घायल.

13:21 PM

Naxal Encounter: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के वाला और पांगुड के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए डीआरजी के जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को कुम्हारपारा के पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में भावभीनी श्रद्धांजली दी गई. श्रद्धांजलि देने बस्तर आईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर विपिन मांझी , एसपी प्रभात कुमार सहित आईटीबीपी , पुलिस जवानों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

12:15 PM

Indore News: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
इंदौर में आज आयकर विभाग (आईटी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काटन और कपास कारोबारी सूरज मेहता के घर पर छापा मारा. यह कार्रवाई कालानी नगर स्थित उनके आवास पर की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सूरज मेहता कटन कपास के व्यापार से जुड़े हुए हैं. आईटी विभाग की टीम उनके घर पर तलाशी ले रही है, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में कुछ वित्तीय अनियमितताएं हो सकती हैं.

 

11:19 AM

CG News: नक्सल मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री का एक्स पर पोस्ट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे जांबाज, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी जी की शहादत को नमन करता हूं. शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी जी नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए पूर्व में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान, हमें देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा. राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा.

 

10:23 AM

Satana News: राशन की दुकान में चोरी
सतना जिले की सुरदहा राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात 61 बोरी चावल, 24 बोरी गेंहू 1 बोरी शक्कर  चोरी कर ले गए. राशन लेने ग्रामीणों की भीड़ जब राशन लेने दुकान पहुंची तब चोरी का पता चला. कोटेदार नीलमणि शर्मा ने पुलिस को सूचना दी है.

 

09:42 AM

MP News: पोलियो अभियान की तैयारी
मध्य प्रदेश में 8 दिसंबर से पोलियो अभियान चलेगा. पोलियो अभियान प्रदेशभर में 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा.

 

08:57 AM

Bhopal News: बसों में जीपीएस और सीसीटीवी जरूरी 
हाई कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, अब 12 साल पुरानी स्कूल बसें नहीं चलेंगी. वहीं, ऑटो में ड्राइवर सहित चार सवारी ही बैठ पाएंगे. बसों में जीपीएस और सीसीटीवी जरूरी कर दी गई है. ताकि ऐप से बस ट्रैक हो सके.

08:43 AM

Dhirendra Shastri News: एक बच्चे और चार बच्चे क्यों जरूरी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा तीन बच्चे चार बच्चे जरूरी है, क्योंकि परिवारों का विखंडन हो रहा है. आज रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं, एक दो बच्चे होने में चाचा तू मामा काका के रिश्तों का सुख खत्म होते जा रहा है.

08:31 AM

MP News: खजुराहो में आज से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल

खजुराहो में आज से फिल्म फेस्टिवल शुरू होगा. इसका शुभारंभ  राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. यह फिल्म फेस्टिवल  11 दिसम्बर तक चलेगा. फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जगत के कई बड़े सितारे शामिल होंगे.

07:31 AM

Breaking News: सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की साइलेंट अटैक से हुई मौत

बैतूल के सदर इलाके में रहने वाले  सब इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद साहू घर आए थे. जिनकी देर रात  साइलेंट अटैक से मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर बीती रात भोजन के बाद आराम कर रहा थे लंबे समय तक नहीं जागने पर परिजनों ने देखा. परिजन जवान को निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

06:49 AM

CG Encounter News अबूझमाड़ के गारपा इलाके में मुठभेड़ , एक जवान शहीद

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी का जवान बीरेंद्र कुमार सोरी नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है. वहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जवान घायल होने की बाते सामने आ रही है. नक्सलियों के कोर इलाके परियादी , वाला और टेकमेटा के घने जंगलों के बीच में यह मुठभेड़ हुई है. जो कि नक्सलियों का कोर इलाका है. जहा बांस के जंगल और पहाड़ियों के बीच में शहीद जवान को गारपा या होरादी कैंप निकालकर शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया जायेगा. सयुक्त जवानों का दल अब भी नक्सलियों के कोर इलाके में नक्सलियों से लोहा लेने इलाके में सर्च अभियान चला रहा है.

06:47 AM

CM Mohan Yadav: दिल्ली और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव

मुध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. देखिए पूरा कार्यक्रम

8:35 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, 9:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे

10:00 श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां बैठक में शामिल होंगे.

11:50 पर मध्य प्रदेश भवन पहुंचेंगे.

1:00 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

3:15 बजे मुंबई पहुंचेंगे.

4:30 आजाद मैदान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

शाम 7:00 होटल ताज पैलेस मुंबई पहुंचेंगे.

06:46 AM

CG News: जानिए कहां रहेंगे सीएम साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. साथ ही आज वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम के रूप शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शामिल होंगे.

06:34 AM

MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर

मध्य प्रदेश में चक्रवात फेंगल का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते यहां ठंड से रात मिली है. अगले 24 घंटे में ‘फेंगल’ तूफान के असर से 7 जिलों में बारिश की संभावना है.

06:33 AM

MP News: उपचुनाव में हार को लेकर सिंधिया भी सवालों के घेरे में

मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी की हार को लेकर बीजेपी की आंतरिक खींचतान में कई नेताओं के निशाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आ गए हैं. बीजेपी ने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पार्टी में संगठन से ऊपर कोई नहीं है.

Trending news