एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: सागर पहुंचे MP PCC चीफ जीतू पटवारी, भोपाल में शराब कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2371828

एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: सागर पहुंचे MP PCC चीफ जीतू पटवारी, भोपाल में शराब कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट

MP Latest News Updates LIVE 7 August 2024: CM मोहन यादव और CM विष्णु देव साय ने मंत्रिपरिषद के साथ मीटिंग की. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Latest News Live
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 7 August 2024 LIVE: आज की तारीख 7 अगस्त और दिन बुधवार है. CM मोहन यादव ने कैबिनेट के साथ मीटिंग की. छत्तीसगझढ़ में भी CM विष्णु देव साय ने कैबिनेट बैठक की. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भोपाल में  BJP की जिला स्तरीय दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. MP PCC चीफ जीतू पटवारी सागर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 August 2024
15:35 PM

MP News: रतलाम में अवैध मदरसों की जांच को लेकर प्रदर्शन
रतलाम में हिन्दू जागरण मच के प्रदर्शन से फिर गरमाया अवैध मदरसे का मुद्दा
रतलाम में अवैध मदरसों की जांच को लेकर प्रदर्शन
अवैध मदरसे बैंड जड़ने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन नारेबाजी

 

22:00 PM

Dhar News:
सेप्टिक टैंक में गिरने से 6 वर्ष की मासूम की मौत.
पीथमपुर नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई मौत.
सेप्टिक टैंक खाली करते समय हुआ हादसा.
पीथमपुर के प्रति नगर की घटना.

 

20:53 PM

CG News: सक्ती जिले के ग्राम हसौद के रहने वाला अमन धनवार जो की घर में रखे थैले में लोहे के समान को निकाल रहा था. थैले के अंदर बैठे सांप ने उनकी उंगली पर डश लिया. जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर लाया गया इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अधिक जहर फैलने के कारण अमन की मृत्यु हो गई. जिन्हें पीएम करने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया दिया गया है.

20:30 PM

MP News: इंदौर नगर निगम घोटाले में ED को मिले आपत्तिजनक दस्तावेज. 20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज.

20:10 PM

Chhatarpur News: बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां.
शहर की चेतगिरी कॉलोनी में फायरिंग.
बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग कर कॉलोनी में फैलाई दहशत.
पुरानी रंजिश के चलते सोनी परिवार के घर के सामने हुई फायरिंग.

 

19:46 PM

MP News: शाजापुर में शहरी हाईवे पर स्थित शासकीय भूमि पर बने पेट्रोल पंप का तहसीलदार के आदेश पर सीमांकन हुआ.

19:38 PM

Chhatarpur News: बदमाशों ने दिन दहाड़े चलाई गोली
छतरपुर बदमाशों ने दिन दहाड़े चलाई गोली
शहर की चेतगिरी कालोनी में खुलेआम चली गोली
चार राउंड गोली चलाकर बदमाशों ने कालोनी में फैलाई दहशत
पुरानी रंजिश को लेकर सोनी परिवार के घर के सामने हुई फायरिंग
घटना में कोई हताहत नहीं

 

19:15 PM

Mandsaur News: खाई में गिरा ट्रैक्टर
मंदसौर के गांव शक्कर खेड़ी में सड़क निर्माण के लिए खोदी गई खाई में ट्रैक्टर गिर गया और किसान की मौत हो गई

 

18:41 PM

Morena News: अवैध रूप से डंप किए हुए रेत का किया बिनिस्टिकरण
मुरैना अवैध रूप से डंप किए हुए रेत का किया बिनिस्टिकरण
चंबल राजघाट पर सड़क किनारे खनन माफिया ने किया हुआ था अवैध रेत का भण्डारण
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 500 ट्रॉली रेत को मिलाया मिट्टी में
सराय छोला थाना इलाके के चंबल राजघाट पर हुई बड़ी कार्रवाई

 

17:36 PM

Chhattisgarh News: स्कूल में अवकाश घोषित
कोरिया जिले में भारी बारिश को देखते हुए 7 और 8 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है

 

16:35 PM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां की तेज
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं
रायपुर दक्षिण के लिए भाजपा ने दो प्रभारी की नियुक्ति की
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बनाए गए प्रभारी

 

16:15 PM

Indore News: अवैध वाटर पैकेजिंग फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध वाटर पैकेजिंग फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध वाटर पैकेजिंग फैक्ट्री अमाया इंटरप्राइजेस को किया गया सील
बिना लाइसेंस, बिना BIS सर्टिफिकेट के कर रहे थे गंदगी में वाटर पैकेजिंग
इंदौर में जारी है खाद्य सुरक्षा विभाग की सिलसिलेवार कार्रवाई

 

15:25 PM

MP News: देश भर की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान
-देश भर की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान,एमपी की एक सीट पर होगा चुनाव
-इलेक्शन कमीशन ने खाली हुई राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम जारी किया
-देश भर के 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान 
-मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा 
-ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एमपी की एक राज्यसभा सीट खाली हुई है 
-14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा
-21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे
-26 अगस्त नाम वापसी का अखिरी दिन 
-3 सितंबर को वोट डाले जायेंगे इसी दिन काउंटिंग होगी

 

13:48 PM

Raipur News: कल मुख्यमंत्री निवास में होगा जनदर्शन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निवास में होने वाला साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम कल होगा
सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा मुख्यमंत्री का जनदर्शन
जनदर्शन में आम जनता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रूबरू हो अपनी समस्याएं रख सकेंगे

13:27 PM

MP PCC Chief Jitu Patwari: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे सागर
सागर जिले के शाहपुर में बीते दिनों दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत पर संवेदना प्रकट करने मृतक बच्चों के परिजनों के बीच पहुंचे जीतू पटवारी
घटनास्थल पर भी पहुंचे जीतू पटवारी
करीब 2:30 बजे छतरपुर पहुंचेंगे जीतू पटवारी, कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेंगे घेराव

13:26 PM

Bhopal News: भोपाल में शराब कारोबारी से लूट
भोपाल के रचना नगर में बड़ी लूट
2 हथियारबंद बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम
शराब कारोबारी के ऑफिस में जा कर की लूट
गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू
करीब 15 लाख रुपए की लूट की मिल रही जानकारी
पिस्तौल दिखाकर लूट कर बदमाश फरार
सीसीटीवी फुटेज आए सामने

13:07 PM

Vinesh Phogat: विनेश फोगट अयोग्य घोषित
भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया
पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगट

 

12:48 PM

MP News: CM अंत्योदय आवास का नया नाम होगा लाडली बहना आवास योजना 
CM अंत्योदय आवास का नाम बदला गया
सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को आदेश किए गए जारी
सितंबर 2023 में मंत्री परिषद में यह फैसला लिया गया था लेकिन चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण इस पर अमल नहीं हो सका था
मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को इसके आदेश जारी कर दिए हैं
कैबिनेट के 11 महीने बाद इस फैसले पर अमल किया गया

11:48 AM

Durg News: दुर्ग में भी CBI का छापा
तालपुरी के रहने वाले गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी अमृत खलको के घर पहुंची सीबीआई
दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी छापामार कार्रवाई में मौजूद
अमृत कुमार खलको के पुत्र और पुत्री का हुआ था पीएससी में सिलेक्शन
दोनों ही डिप्टी कलेक्टर के पद पर हैं कार्यरत

11:21 AM

Bilaspur News: कांग्रेस नेता के घर सीबीआई का छापा
CGPSC घोटाला केस में राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम
बेटा बना है डिप्टी कलेक्टर 
बिलासपुर के यदुनन्दन नगर स्थित नए और पुराने दोनों मकान पर टीम ने दी दबिश
5–10 सदस्यों की टीम ने तड़के सुबह मारा छापा

11:06 AM

Dhamtari News: PSC घोटाले को धमतरी में भी CBI का छापा
पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के घर पहुंची सीबीआई की दस सदस्यीय टीम
सोनवानी के पुत्र, पुत्र वधु और भतीजी का हुआ था पीएससी में हुआ था चयन
भखारा थाना क्षेत्र के सरबदा गांव मे चल रही कार्रवाई 

10:48 AM

Sagar News: उपजेल में बंद कैदी की मौत
उपजेल में विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत
परिजनों का आरोप- जेल प्रबंधन ने की लापरवाही
5 महीने पहले मारपीट के आरोप में उपजेल में रखा गया था आरोपी
अलसुबह 5 बजे लीलाधर की तबियत बिगड़ी तो जेल प्रबंधन उसे लेकर रहली के सिविल अस्पताल पहुंच
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

 

10:17 AM

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक से भारत लौटीं मनु भाकर
2 मेडलों के साथ मनु भाकर की वतन वापसी
एयरपोर्ट पर मनु भाकर का हुआ जोरदार स्वागत
मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते हैं 2 कांस्य पदक

09:58 AM

CBI Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सीबीआई का छापा
बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम
रायपुर और दुर्ग में भी छापे की खबर
पीएससी घोटाले को लेकर छापा

09:57 AM

Bhopal News: नगरीय विकास विभाग की हुई बैठक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रतिमा बागरी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की
भोपाल और इंदौर के आसपास के जिले अब मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी की तर्ज पर होंगे विकसित
मध्य प्रदेश को देश में ग्रीन स्टेट के रूप में पहचान दिलाने पर भी सरकार का फोकस
भोपाल में 400 करोड़ की लागत से फायर डायरेक्टेड बनाने की योजना पर होगा काम

09:39 AM

Har Ghar Tiranga: बीजेपी का हर घर तिरंगा अभियान
11 से 13 अगस्त तक तिरंगा यात्रा
14 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनेगा
अभियान के तहत कई प्रमुख कार्यकम होंगे
प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेगी BJP

09:35 AM

Dog Bite Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़े डॉग बाइट के मामले
मानव अधिकार आयोग ने जारी किया आंकड़ा 
1 लाख 19 हजार 928 लोगों को कुत्तों ने बनाया शिकार
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा

09:31 AM

Chhattisgarh PCC Chief: दिल्ली दौरे से आज लौटेंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज
कांग्रेस में नियुक्तियों पर एक्सरसाइज, नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी
प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत कई पद पड़े हैं खाली
राष्ट्रीय महासचिव वेणु गोपाल से पीसीसी अध्यक्ष बैज की हुई चर्चा
संगठन के रिक्त पदों पर इसी माह के दूसरे पखवाड़े में नई नियुक्ति के संकेत
नगरी निकाय चुनाव से पहले कार्य योजना पीसीसी ने की तैयार

09:25 AM

Sehore News: सीहोर के भेरूंदा पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश
सीहोर जिले की भेरूंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार किया
ग्राम हालिया खेडी निवासी विपिन पंडित से शादी के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपए और 2 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हुई थी लुटेरी दुल्हन 
पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राम सिंह पवार और साथी को गिरफ्तार किया 
शादी में चढ़ाए गए गहने जब्त किए
पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी 

 

09:16 AM

Bhopal Big News: RGPV कर्मियों की भूख हड़ताल स्थगित
RGPV में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों को मिला 15 दिन का विभाग से आश्वासन
कर्मियों ने की भूख हड़ताल 15 दिन के लिए की स्थगित

 

09:10 AM

Balodabazar News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
बलौदाबाजार में पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास हुआ हादसा
पलारी थाना पुलिस जांच में जुटी

 

08:50 AM

Indore News: इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्री में गौरव हाड़ा नामक युवक ने की आत्महत्या
परिजनों ने लगाया मृतक की प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप
युवती ने मृतक के खिलाफ थाने में शिकायत कराई थी दर्ज
शिकायत वापिस लेने के लिए मांग रही थी 3 लाख रुपए
नहीं तो रेप के केस में फंसाने की दे रही थी धमकी
युवक और युवती की Whatsapp चैट हुई वायरल

 

08:30 AM

Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे
कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर 2:00 बजे दुर्ग के लिए होंगे रवाना
दुर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
देर शाम 4:25 पर दुर्ग से रायपुर पहुंचेंगे सीएम साय

08:15 AM

Chhattisgarh Weather Update: मानसून की गतिविधि आज फिर तेजी होने की संभावना
रायपुर, बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना
प्रदेश के मध्य हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

07:48 AM

MP News: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने PM मोदी से मांगी आर्थिक मदद
बुरहानपुर जिले की ताप्ती मिल और नेपा मिल के लिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वित्तीय सहायता की मांग की है
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बंद पड़ी ताप्ती मिल को पुनः संचालित करने की मांग कर नेपा लिमिटेड के लिए 150 करोड़ की आर्थिक सहायता का मांग पत्र सौंपा है

07:47 AM

Raipur News: मंत्रीपरिषद की बैठक आज
मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11:00 बजे शुरू होगी बैठक
सीएम साय की अध्यक्षता में बैठक
बैठक में लिए जा सकते है कई महत्वपूर्ण फैसले

 

07:40 AM

Bhopal News: RGPV कैंपस में दैनिक वेतन भोगियों की भूख हड़ताल
दैनिक वेतन भोगी, स्थायी कर्मीयों की भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन
MP कर्मचारी संघ के बैनर तले हो रही हड़ताल
4 सूत्रीय मांग लिए मंगलवार सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं कर्मचारी
विभाग को कर्मचारी मंच की चेतावनी 
2 दिन में मांग नहीं सुनी व मानी गई तो पानी का भी करेंगे त्याग
महिला व पुरुष कर्मी अपने परिवार को छोड़ अपनी मांग लिए बैठे रहेंगे दिन रात

07:36 AM

Hariyali Teej 2024: CM मोहन ने दी हरियाली तीज की बधाई
CM मोहन यादव ने दी हरियाली तीज की शुभकामानएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-  बागों में खिले हैं फूल, सावन की छाई है बहार, चहुंओर हरियाली ही हरियाली, प्रकृति ने किया सोलह श्रृंगार
झूले सजे हैं पेड़ों पर, मन में छाई उमंग , आया हरियाली तीज का त्यौहार
अखंड सौभाग्य एवं सुहाग के प्रतीक पर्व हरियाली तीज की सभी माताओं एवं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां गौरी की कृपा से मेरे प्रदेश की सभी बहनों पर बनी रहे, उनके जीवन में सुख, सौभाग्य एवं समृद्धि बनी रहे, यही कामना है.

07:29 AM

MP PCC Chief Jitu Patwari: आज सागर दौरे पर MP PCC चीफ जीतू पटवारी 
सुबह 10 बजे सागर जिला पहुंचेंगे जहां शाहपुर नगर परिषद में बीते दिनों दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत हुई थी
परिवार के बीच संवदेना प्रकट करेंगे MP PCC चीफ 
5 घायलों से और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे उनकी परेशानी जानेंगे

07:15 AM

Chhatarpur News: छतरपुर में घोटाले को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल आज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर 02:30 बजे छतरपुर पहुंचेंगे 
छतरपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर घोटाले, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं, नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे

06:44 AM

MP Weather News: एमपी में बारिश से राहत
- 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी
- सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और मैहर में भारी बारिश का यलो अलर्ट

06:43 AM

Bhopal News: हर घर तिरंगा अभियान
BJP की 7 और 8 अगस्त को जिला स्तरीय बैठक
आगामी तिरंगा अभियान को लेकर होगी चर्चा

06:31 AM

CM Mohan Cabinet Meet: सीएम मोहन की कैबिनेट मीटिंग आज
- आज सुबह 11:00 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
- महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है
- प्रदेश के जिलों को मिल सकते हैं प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री खुद भी ले सकते हैं एक जिले का प्रभार
- सीनियर मंत्रियों को दो-दो जिलों के प्रभार सौंपे जा सकते हैं
- वाणिज्य कर विभाग में नए पदों के सृजन का प्रस्ताव, रीवा कॉलेज में नए कोर्स के संचालन जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे

Trending news