Indore Honeymoon Murder Case Live: राजा के हत्यारों को पब्लिक ने मारा थप्पड़, जानिए कब शिलांग ले जाएगी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2794041

Indore Honeymoon Murder Case Live: राजा के हत्यारों को पब्लिक ने मारा थप्पड़, जानिए कब शिलांग ले जाएगी पुलिस

Sonam Raghuvanshi Live Updates: हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कोर्ट ने सोनम को पुलिस को 3 दिन ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है. वहीं हत्या के आरोप में गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज इंदौर से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए ZEE MPCG के साथ.

Indore Honeymoon Murder Case Live: राजा के हत्यारों को पब्लिक ने मारा थप्पड़, जानिए कब शिलांग ले जाएगी पुलिस
LIVE Blog

Sonam Raghuvanshi Letest Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम को मेघायलय पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है, पुलिस उसे लेकर शिलॉन्ग जा रही है. इसी मामले में इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया है. इन चारों आरोपियों को दोपहर में फ्लाइट से लेकर शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा. इस मामले में आरोपी राज की मां ने की रहस्य खोले हैं.

10 June 2025
21:12 PM

Raja Raghuvanshi Murder Case Big Update: राजा मर्डर केस से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

आरोपियों ने कबूल किया उन्होंने ही राजा की हत्या की
जब हत्या की गई तब सोनम भी मौके मौजूद थी
विशाल ने राजा के सर पर पीछे से तलवार से हमला किया था.
राजा की हत्या करने के बाद आरोपी इंदौर आ गए.
राज ने ही पैसे देकर आरोपियों को इंदौर से मेघालय भेजा था.
सोनम ने भी शिलांग में पूछताछ में काफी कुछ कबूल किया है.
आगे अलग अलग एंगल से शिलांग पुलिस जांच करेगी.
विशाल के घर से पुलिस ने कपड़े बरामद किए है.
आरोपियों को इंदौर से दिल्ली ले जाया जा रहा है.
 दिल्ली से गुवाहाटी ले जाया जाएगा उसके बाद शिलांग

21:06 PM

Indore Honeymoon Murder Case: दिल्ली के रास्ते जाएंगे शिलांग
पहले खबर आ रही थी कि शिलांग पुलिस इन आरोपियों को कलकत्ता लेकर जाएगी और वहां से शिलांग ले जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि शिलांग पुलिस  चारों आरोपी को 21:45PM इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली लेकर जाएगी. दिल्ली से आरोपियों को शिलांग ले जाया जाएगा. पुलिस आरोपी राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को लेकर जा रही है. 

 

21:02 PM

Indore Honeymoon Murder Case: कहां पहुंचे राजा के हत्यारे
शिलांग पुलिस राजा के हत्यारों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गई है. यहां एक पैसेंजर ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया है. शिलांग पुलिस इंदौर से आरोपियों को कलकत्ता लेकर जाएगी. इसके बाद वहां से शिलांग लेकर जाएगी. 

 

20:30 PM

राजा के हत्यारों को पब्लिक ने मारा थप्पड़

राजा के हत्यारों को पुलिस इंदौर से शिलांग ले जा रही है. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक अज्ञात युवक ने आरोपी को थप्पड़ मारा है. 

19:08 PM

Indore Honeymoon Murder Case: इंदौर एयरपोर्ट पहुंची मेघालय पुलिस
कुछ ही देर में आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट से मेघालय के लिए  मेघालय पुलिस रवाना होगी. इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपियों को लेकर फ्लाइट के इंतजार में पुलिस बैठी है. जानकारी के मुताबिक इंदौर से कोलकाता की फ्लाइट में लेकर ले जाया जाएगा.

 

17:46 PM

राजा रघुवंशी के घर शिलांग पुलिस
राजा रघुवंशी हत्या के मामले में दो राज्यों की पुलिस की जांच लगातार जारी है. राजा के घर पर जांच करने के लिए शिलांग पुलिस पहुंची है. राजा के परिजनों से पुलिस ने मुलाकात की है. राजा के बारे में जानकारियां ली है.

 

17:41 PM

Sonam Raghuvanshi in Indore: शिलांग और इंदौर पुलिस आमने सामने
राजा रघुवंशी हत्या मामले को लेकर इंदौर और शिलांग पुलिस आमने-सामने आ गई है. शिलांग के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी हत्या के बाद 25 मई को इंदौर आई थी. वहीं, इंदौर पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले के जांच की बात कह रहे हैं. 

16:36 PM

Indore Raja Sonam Honeymoon Case: इंदौर पुलिस का दावा है कि हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी, ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. किसी भी ऑफिशियल से भी ये जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.  एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को ये जानकारी दी. 

15:00 PM

Indore Honeymoon Murder Case: राजा की हत्या के बाद आरोपी पत्नी सोनम इंदौर आई थी. इंदौर पहुंचने के बाद वो अपने प्रेमी राज के साथ होटल में एक दिन रूकी थी. इसके बाद ड्राइवर ने उसे यूपी के वाराणसी छोड़ा था. शिलांग पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. 

 

 

 

14:34 PM

Indore Honeymoon Couple Case:  मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजा और सोनम रघुवंशी के परिवारों से माफी मांगने को कहा, क्योंकि इस मामले ने मेघालय और वहां के लोगों की छवि खराब की है. अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम मेघालय पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने सात दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई की और जांच पूरी की.

14:03 PM

Indore Raja Sonam Honeymoon Case: 25 मई को ही इंदौर आ गई थी सोनम
एक बड़ा अपडेट आ रहा है कि 22 को सभी आरोपी चेरापूंजी पहुंचे, उसी दिन सोनम भी पहुंची थी.  सोनम 23 मई को गुवाहाटी से इंदौर के लिए ट्रेन से निकल गई थी. 25 को इंदौर पहुंची, वो वहां राज से मिली. राज ने उसे इंदौर में किराए के कमरे में रुकवाया, फिर एक ड्राइवर ने उसे यूपी छोड़ा. 

13:25 PM

Indore Raja Sonam Case:मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा है कि हम मेघालय पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सात दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी जांच पूरी की. अब हम राजा और सोनम रघुवंशी के परिवारों से माफी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मेघालय और इसके लोगों की छवि को धूमिल किया है. सोनम को शिलॉन्ग लाया जाएगा. दोनों परिवार मेघालय की जनता से माफी मांगे, अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

 

 

13:22 PM

Indore Honeymoon Murder Case: मेघालय पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजा के मर्डर में पत्नी सोनम को मुख्य अभियुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं पूरे प्लान की मास्टरमाइंड थी. पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद किन बिंदुओं पर डिटेल में पूछताछ होगी ये तैयारी कर ली है. 

13:17 PM

Sonam Raghuvanshi case LIVE Update: सोनम रघुवंशी से मेघालय पुलिस की पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राजा रघुवंशी की हत्या खुद पत्नी सोनम ने ही करवाई और उसके सामने ही हत्या हुई. मेघालय पुलिस ने बताया कि एक आरोपी विशाल चौहान ने पहले राजा के सिर पर पीछे से वार किया. उस समय सोनम वहीं खड़ी थी. इसके बाद सोनम ने जोर से चीखकर कहा ‘मार डालो इसे, 20 लाख दूंगी’

13:16 PM

Indore Honeymoon Couple Case: मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंच गई है. यहां से दोपहर 3:55 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E775 से सोनम को कोलकाता ले जाया जाएगा. इसके बाद मेघालय पुलिस की टीम इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 572 से रात 9:20 बजे कोलकाता से गुवाहाटी के लिए निकलेगी.

13:13 PM

Indore Honeymoon Couple Case:  कंगना ने लिखा- यह सुबह से मेरे दिमाग में है, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. उफ्फ, अब तो सिरदर्द हो रहा है, वह तलाक भी नहीं दे सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती थी.

13:11 PM

Indore Raja Sonam Case: राजा मर्डर केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कंगना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है- ये कितना बेतुका है. औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वो सुपारी किलर के साथ एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है.

12:53 PM

Sonam Raja Honeymoon Murder: आरोपी राज कुशवाहा की मां बोली राज और सोनम की फोन पर बात होती रहती थी.  सोनम का राज के पास कॉल आता था, सोनम उसे जल्दी ऑफिस पहुंचने को कहती थी.  राज अपनी बहनों को सोनम के साथ गरबा खेलने भी लेकर गया था. उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है राज 

12:51 PM

Sonam Raja Honeymoon Case: इंदौर में सोनम के घर के पड़ोसी बोले राज कुशवाहा सोनम के घर आए दिन आता था. सोनम राज के साथ मस्ती करते कई बार देखी गई है. 
राज जब भी घर आता था दोनों के बीच मस्ती मजाक होती रहती थी. सोनम को लेकर कभी ऐसा नहीं सोच सकते कि वो ऐसा कर सकती है

12:03 PM

Indore Honeymoon Couple Case: आरोपियों को 7 दिन रिमांड
राजा हत्याकांड मामले में इंदौर एडिशनल राजेश ने कहा कि चौथे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस की मांग के मुताबिक, 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. बांकी तीन आरोपियों को भी कल 7 दिन की रिमांड दी गई. शिलांग पुलिस, चारों आरोपियों को अपने साथ जांच के लिए लेकर जाएगी.

11:31 AM

Indore Honeymoon Murder Case: बहन ने किया भाई का बचाव
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी राज की बहन का बयान सामने आया है. कहा कि विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं. ऐसा कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मेरा भाई कहीं गया ही नहीं था. मेरी बस यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा कर दिया जाए, वह हत्या में शामिल नहीं है. मेरा भाई निर्दोष है.

 

11:17 AM

Sonam Raghuvanshi case LIVE Update: मां बोली-बेटे को झूठा फंसाया जा रहा
राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी राज कुशवाह की मां का कहना है कि-मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता है. मेरे बच्चे को झूठा फंसाया है. मेरे आगे पीछे कोई नहीं है. तीन दिन से हमने पानी नहीं पिया है, जबसे मेरे बेटे को लेकर गए हैं. 

 

11:10 AM

आरोपी सोनम ने किया नाश्ता
मेघालय पुलिस और पति राजा के हत्या की आरोपी सोनम ने नाश्ता किया. पुलिस ने आरोपी सोनम का ड्रेस भी चेंज करने को कपड़े दिए हैं. आज ही इंदौर से सारे आरोपियों को शिलागग ले जाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, शिलांग में हत्या के सीन रिक्रिएट कल किया जाएगा. 

 

11:06 AM

Sonam Raghuvanshi case LIVE Update: करीब 4 बजे गुवाहटी के लिए जाएगी सोनम
आज दोपहर 3:55 बजे पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E775 से सोनम को कोलकाता ले जाया जाएगा. इसके बाद मेघालय पुलिस की टीम इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 572 से रात 9:20 बजे कोलकाता से गुवाहाटी के लिए निकलेगी.

 

08:25 AM

आरोपी की कोर्ट में हुई पेशी

राजा हत्याकांड में  बीना के बसाहरी गांव से पकड़े गए मामले के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह इंदौर की कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसकी रिमांड मंजूर करते हुए मेघालय पुलिस को सौंप दिया है. 

06:57 AM

सोनम ने खाने के लिए किया मना

राजा रघुवंशी की मडर मिस्ट्री सुलझाने के लिए गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम को फुलवारी शरीफ थाना लाया गया है, जहां पूछताछ के लिए रखा गया है. उसे लगातार लोकेशन भी पूछे जा रहे थे, बीच में सोनम को खाने के लिए भी पूछा गया लेकिन सोनम ने मना कर दिया यूपी पुलिस, बिहार पुलिस साथ में थी बिहार के गाड़ी के नंबर से उसे पटना के फुलवारी शरीफ लाया गया है और यहां रखा गया है. उसके साथ मेघालय के चार पुलिस वाले भी थे.

06:54 AM

इंदौर से शिलॉन्ग ले जाए जाएंगे आरोपी

इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है. जबकि चौथे आरोपी को बीना से गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों को आज पुलिस फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर पहुंचेगी. जहां घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया जा सकता है. 

 

06:53 AM

सोनम को पटना लेकर पहुंची पुलिस
पति राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस बिहार के पटना के फुलवारी थाना पहुंची है. मेघालय पुलिस दोपहर 12.40 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से सोनम को गुवाहटी ले जाएगी. गुवाहटी से सोनम को शिलॉन्ग बाई रोड ले जाया जाएगा.

 

Trending news

;