Lok Sabha Chunav 2024 Date and Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च यानी आज तारीखों का ऐलान होगा. भारत चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.  पिछली बार की तरह इस बार भी देश में सात चरणों में चुनाव हो सकते हैं. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले नई लोकसभा का गठन होना है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 2-2 चरणों में वोटिंग हो सकती है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्य प्रदेश में 4 चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोटिंग हुई थी. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके बक्सर में अलग चरण में वोटिंग कराई गई थी.


2019 में 4 चरणों में हुई थी वोटिंग


तारीख सीटों पर वोटिंग
29 अप्रैल बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, 
6 मई  टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
12 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
19 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

2019 में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 चरणों में हुई थी वोटिंग


तारीख इन सीटों पर वोटिंग
11 अप्रैल बस्तर
18 अप्रैल  राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
23 अप्रैल सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

तारीखों के ऐलान के साथ ही लागू होगी आचार संहिता
चुनाव आयोग की ओर से चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. यह आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी. इसकी साथ ही कई तरह पाबंदियां लागू हो जाएंगी. इस दौरान नेता या उम्मीदवार किसी भी तरह की सरकारी घोषणाएं या उद्घाटन नहीं कर पाएंगे. मौजूदा सांसद अपने फंड से कोई राशि जारी नहीं कर पाएंगे. सरकारी खर्च पर विज्ञापन नहीं दे पाएंगे. सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले पर प्रतिबंध लग जाएगा.


97 करोड़ वोटर्स चुनेंगे सरकार
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स जुड़े हैं. इस बार कुल 97 करोड़ वोटर्स सरकार चुनेंगे.  लोकसभा चुनाव 2019 मुकाबले  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर्स की संख्या 6% की बढ़ी है.