इन 15 स्थानों पर कर सकेंगे गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
Advertisement

इन 15 स्थानों पर कर सकेंगे गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

सुरक्षा के लिए विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ, गोताखोर, होमगार्ड, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. 

इन 15 स्थानों पर कर सकेंगे गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

प्रमोद शर्मा/भोपालः गणेश चतुर्थी को लोगों के घर बिराजे मंगल मूर्ति भगवान गणेश की आज विदाई का समय है. ऐसे में भगवान गणेश के विसर्जन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की हैं. राजधानी भोपाल में 15 स्थानों पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन की व्यवस्था की गई है. सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इन जगहों पर कर सकेंगे विसर्जन
राजधानी भोपाल में जिन जगहों को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक, नादरा बस स्टैंड, 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व धर्म चौराहा, आशिमा मॉल, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बाइपास मिनाल चौराहा, प्रभात चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पार्क के सामने, बावड़ियाकलां शामिल हैं. 

प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिए विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ, गोताखोर, होमगार्ड, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. प्रशासन ने छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड बनाए हैं और बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम के अमले को लगाया गया है ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए विसर्जन स्थलों की निगरानी की जा रही है. राजधानी के खटला पुरा घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि साल 2019 में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान खटला पुरा घट पर 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी.   

मूर्ति विसर्जन में आयोजन समिति के 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है. मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. रानी कमलापति घाट, प्रेमपुरा घाट, सीहोर नाका, हथाईखेड़ा अनंतपुरा, शाहपुरा, ईंटखेड़ी खटलापुरा, नरोन्हा सांकल और मालीखेड़ी पर भी विसर्जन किया जा सकेगा लेकिन इन घाटों पर निगम का अमला तैनात नहीं होगा. 

Trending news