13 साल बाद फाइनल में पहुंची MP की टीम, बेंगलुरु में जमकर होगी चौके-छक्कों की बारिश
syed mushtaq ali trophy-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने दिल्ली को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब मध्यप्रदेश की टीम मुंबई के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.
madhya pradesh news-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच होगा. बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस जीत में एमपी के कप्तान रजत पाटीदार की तूफानी पारी शामिल है. रजत पाटीदार ने 66 रन और हरप्रीत सिंह ने 46 रन की पारी खेली.
मध्यप्रदेश के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 4 विकेट खोकर 26 गेंद पहले ही मैच को जीत लिया. बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम ने 13 साल के बाद फाइनल में प्रवेश किया है.
कप्तान रजत ने मचाई तबाही
इस सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. मध्यप्रदेश की टीम को मुकाबला जीतने के लिए 147 रनों की जरुरत थी. लेकिन पहली ही गेंद पर अर्पित गौड़ डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया और रजत पाटीदार ने मिलकर पारी को संभाला और मैच को जिताया. दोनों की अच्छी पारी के चलते एमपी की टीम ने 5.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाटीदार ने महज 29 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली
मुंबई से होगी भिडंत
मुंबई की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. मुबंई ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा, यह मैच बेंगलुरु के एमचिन्ना स्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.